Sub Categories

कटी पतंग का रूख तो था मेरे
घर की तरफ
.
पर उसे लूट लिया ऊँचे मकान वालों
ने

Loading views...



लोगो से कह दो हमारी …..,
तकदीर से जलना छोड दे,
हम घर से दवा नही माँ की
…..,दुआ लेकर निकलते है
.
.
कोई ना दे हमे खुश रहने की …..,
दुआ तो भी कोई बात नही,
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नही
…..,बाँट दिया करते है

Loading views...

वो अपनी गली की रानी होने का गुरुर करती है
.
नादान
.
ये नही जानती की हम उसी शाहर के बादशाह है

Loading views...

तमननाओ की महफिल तो हर कोई सजाता है
पर
.
पुरी उसी की होती जो तकदीर लेकर आता है

Loading views...


तमननाओ की महफिल तो हर कोई सजाता है
पर
.
पुरी उसी की होती जो तकदीर लेकर आता है

Loading views...

एहसान किसी का वो रखते नही मेरा भी लोटा दिया
.
जितना खाया था नमक
मेरे जख्मोँ पर लगा दिया

Loading views...


अपनी कमजोरियो का जिकर
कभी ना करना
दुनिया के सामने
.
सुना है लोग कटी पंतग
को जमकर
लूटा करते है

Loading views...


लोगो के तो दिन आते है
पर
.
हमारा तो जमाना आएगा

Loading views...

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

Loading views...

बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,
ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए

Loading views...


जिनकी नजरो में हम नहीं अच्छे ,
कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे ।।
अब मुझे फर्क नहीं पड़ता…
तुम्हारे फर्क पड़ने से..

Loading views...


मत पूछो कैसे गुजर रही है जिँन्दगी
.
उस दौर से गुजर रही है
जो दौर गुजरता ही
नही

Loading views...

कागज मेँ लिपटी रोटियाँ
मै खाऊँ भी तो कैसे ?
.
खून से लथपथ आते है
अखबार भी आजकल

Loading views...


मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
.
“सफलता शोर मचा दे”

Loading views...

मिट जाते है औरों को मिटाने वाले
.
लाश कहा रोती है, रोते है जलाने वाले

Loading views...

साथ चलता है मेरे दुआओ का काफिला
.
किसमत से कह दो अकेला नही हुँ मै

Loading views...