Sub Categories

कुछ भी कहो पर लॉक डाउन के कारण लोग काफी “जाग”रूक हो गये है,

रात दो-तीन बजे तक जागते रहते है !

Loading views...



पाकीस्तान को भी HYDROXYCHLOROQUINE कि जरुरत है।

लेकिन स्पेलिंग ना आने कि वजह से मांग नही पा रहे है।

Loading views...

पाॅल्यूशन इतना कम हो गया है कि आज सुबह कुछ ग़ाज़ियाबाद और दिल्ली निवासियों की तबीयत खराब हो गई,

प्रशासन ने फौरन टायर जलाकर उन्हें राहत की सांस पहुंचाई ।

Loading views...

रोज सुबह उठ कर सोचता हु आज बीबी को sms कर बोल दूँ की,

“मेम साहब आज मै नही आऊँगा”

Loading views...


स्कूल खुलने के बाद कहीं बच्चो से मैडम पूछे की पापा क्या करते है ?

तो वह ये ना कह दे की “पापा हॉउस वाइफ” है..

Loading views...

वैसे इन चीनियों का कोई भी माल जायदा नहीं चलता
लेकिन साला यह वायरस सालो ने घणा जोरदार बनाया
अभी तक टिका हुआ है।

Loading views...


45 दिन शराब न पीकर जनता ने बता दिया कि वो बिना शराब के जिंदा रह सकते हैं।

लेकिन ठेके खोल कर सरकार ने बता दिया कि शराब के बिना सरकार मर जाएगी।

Loading views...


देखा दारू का कमाल एक हफ़्ते बिकने के बाद ही 😃😃😃

आर्थिक पैकिज देने लायक़ बना दिया सरकार को

Loading views...

मैंने एक लाइन क्या लिख दी अपने FB पे कि “राहुल गॉंधी प्रधानमंत्री होते तो अर्थव्यवस्था बेहतर होती”

कि “दो सौ फोन आ गये ये पूछने के लिये कि गांजा कहॉं मिल रहा है”
😁😁

Loading views...

स्थिति देखकर तो ऐसा लगता है कि
वर्ष 2020 निक्कर बनियान में ही निकल जाएगा।

इसलिए सप्ताह में एक बार पैंट की चेन में एक बूँद तेल (सरसों का) डाल कर उपर नीचे करें।
अन्यथा लॉकडाउन खुल जाएगा लेकिन चेन नहीं खुलेगी …।😂😃

Loading views...


इधर मोदी जी ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग का होगा…
उधर लड़कियों ने तपाक से “पिंक लॉकडाउन” की माँग कर दी है.!!

Loading views...


18th मई से सभी दुकाने खुलेंगी
Odd/Even रुल होगा .
एक दिन दुकानदार आएँगे
दूसरे दिन ग्राहक

Loading views...

कभी कभी लगता है मोदी जी आके ये ना बोलें

मित्रों

भाड़ मैं जाओ
नहीं हो पा रहा कंट्रोल

Loading views...


गोलगप्पे की दुकान इसलिए नहीं खुल रही हैं क्योंकि बेवड़े दारू तो 70% एक्स्ट्रा पैसे देकर भी ले लेंगे

पर महिलाओं तो 10 ₹ के गोलगप्पे के साथ तीन “सूखी पापड़ी” भी फ्री चाहिए….

Loading views...

एक बात नोटिस की है मैंने जबसे कोरोना आया है..
केजरीवाल झूठ-मूठ में भी नहीं खांस रहा है

Loading views...

ब्रेकिंग न्यूज
सरकार का बड़ा फैसला

कोरोना की वजह से फिल्मों मे नहीँ होंगे गले लगने, प्यार करने के सीन

पहले की तरह फिर से फूल टकराएंगे ओर झाड़ियां हिलती हुई और दूध उबलता हुआ दिखाया जाएगा

Loading views...