Sub Categories

हजारों सालों में एक बार बनता है ये शुभ योग कहीं रह ना जाएं आप

😎😛😝
आज रात को मध्य रात्रि 3 बजे ऐसा शुभ योग बन रहा है कि अगर चंद्रमा की रोशनी में 3 बाल्टी ठंडे जल से स्नान करें तो अथाह धन की प्राप्ति होगी
😝😝😆😆
अगर उस पानी में सवा 5 किलो बर्फ भी मिला लें तो पीढ़ियों तक धन की कमी नहीं होगी
😅😂😅😂
मेरा काम तो बस मानव सेवा करना है जो मेने आपको बता दिया बाकी आप जनो,
मेरी तो तबीयत ठीक नहीं है

Loading views...



Que : संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?

Ans : गुरूजी संस्कृत तो छोड़िये….

किसी भी भाषा में पत्नी को “कुछ नहीं कह सकते”

जान है तो जहांन है भाषाएँ तो ऊपरी ज्ञान है।

Loading views...

लम्बी बहस
के बाद 2 युवको ने नहीं की
मारपीट 🤷🏻‍♂

👇🏾👇🏾👇🏾

लड़ाई की आस लगाई भीड़ ने
गुस्से में दोनों युवको को पीटा..
😂😐👻 😬 😝😂

Loading views...

मूँगफली खाते वक्त

अगर एक दाना भी गिर जाए तो…
.
.
.
.
ऐसी फीलिंग होती है

जैसे..
.
.
.

कोई पुरखों की संपत्ति हाथ से निकल गई हो..

Loading views...


जिसके भी घर जायें,
बच्चों को बराबर पैसे देकर आयें
वरना उस घर में कयामत भी आ सकती है

Loading views...

लड़का बोला : दिलरुबा
लड़की बोली : पिज़्ज़ा खिला

लड़का बोला : पैसे नहीं
लड़की बोली : कैसे नहीं

लड़का बोला : महंगाई है
लड़की बोली : तो फिर आज से तू मेरा भाई है.

Loading views...


भाई Bro बन गया,
मौसी जी Masi बन गई,
चाचा Chachu बन गए,
हस्बैंड Hubby बन गया,
पर मजाल है🙄🙄
किसी ने BiWi शब्द से छेड़खानी की हो😜😜

Loading views...


फूल गुलाब का है चमेली का मत समझना दोस्त तुम्हारा हूं अपनी सहेली का मत समझना

Loading views...

दो जिगरी दोस्त
1k पास एक BMW कार होती है और दूसरे के पास TATA NANO.
एक बार रात को नैनो वाला दोस्त BMW वाले दोस्त को फ़ोन करता है और कहता है कि यार मेरी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है.
तू आ जा और मेरी कार को अपनी कार से बाँध करके पेट्रोल पंप तक मुझे पहुँचा दे. ……..
BMW वाला दोस्त आता है और NANO कार को बाँध कर कहता है “अगर तुझे लगे मैं तेज़ चल रहा हूँ तो पीछे से डिपर दे देना, ताकि में धीमे हो जाऊँ …..”
चलते-चलते थोड़ी देर बाद BMW की साइड से तेज रफ़्तार में Audi निकलती है,
तो BMW वाला चिढ़ जाता है व भूल जाता है कि वो NANO को बाँध कर चल रहा है …….
बस फिर क्या था,
BMW और Audi दोनों में जबर्दस्त रेस लग जाती है.
स्पीड २००+ चली जाती है और दोनों पुलिस बेरिकेट्स तोड़ कर निकल जाते हैं……..
तो पुलिस का सिपाही अपने ऑफ़िसर को फ़ोन करता है और घटना की जानकारी देता है.
तो ऑफिसर पूछता है- गाड़ी कौन कौन सी है?
सिपाही कहता है- “सर, गाड़ियाँ तो दो रेस कर रही हैं,
BMW और Audi,
पर वो छोड़ो सर,
हैरान तो मैं इस बात से हूँ कि रेस BMW और Audi की हो रही है,
पर एक नैनो वाला पीछे से दोनों को ओवर टेकिंग के लिए डिपर पे डिपर मारे जा रहा है कि मुझे आगे जाने की जगह दे दो …….!!!!!”

Loading views...

पति पत्नियों के लिए स्पेशल। उनको टैग जरूर करना।
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
.
.

एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ,” अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।”

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा ” आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी”
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था….

बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली

पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले।

Loading views...


अमेरिका को अगर जरूरत है तो पैसा लेके पुराने किले की पिछली दीवार पे मिले…

मेरे पास पैरासिटामोल के 2 पत्ते रखे हैं…….!!!!!!

Loading views...


आज सुबह सुबह मैंने सोचा कुछ कसरत
की जाए तो मैं बालकॉनी में गया और 5 6 बार उछला ।

इतने में मेरे नीचे पड़ोसी ने बोला , आरे आज यह करना था , कब बताया मोदी जी ने ।

Loading views...

आज के माहौल से ये शिक्षा मिलती है कि ,

हमेशा दारू स्टॉक करना चाहिए,

राशन तो सरकार घर पहुंचा के दे रही है

Loading views...


अभी तो 200 कि०मी० दूर से पहाड़ साफ दिखाई दे रहे हैं
अगर नहीं सुधरे तो आसमान में भैंसे पर यमराज भी साक्षात दिखाई देने लगेंगे ।

😀😀

Stay home stay safe.

Loading views...

सुना है कोरोना का इलाज करवाने भारत के अमीर लोग विदेश नही जा रहे ,

कह रहे है हमने अपने डॉक्टरों पे भरोसा है ।

न न जाओ अमेरिका
😃😃😀😀😂😂

Loading views...

ये अमेरिका वाले, 10 में से 6 मूवीज में, दुनिया को बचाते दिखाई देते हैं।

Corona ने सबसे ज्यादा उन्हें ही पेला है………

Loading views...