Sub Categories

बीवी ने बेटे से कहा : 👇🏻
बेटा पढ़ ले अच्छी बीवी मिलेगी..!!

बेटा बोला :
पापा इतने पढ़े लिखें है उन्हें क्यों नही मिली ..!!??

बाप बेटा सुबह से भूखे है..!!

Loading views...



शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा
..
मगर औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है
..
वैसे कैसी हैं भाभी जी

Loading views...

बेचारा मर्द कितना सहमा हुआ रहता है….

बीवी ने 50 रुपये के
दो नोट दिए
और कहा…
50 ₹ का प्याज़
50 ₹ के आलू लाओ…

पति कुछ देर बाद वापस आया
और बोला..

.

.

.

.

आलू का नोट कौन सा है…?
???

Loading views...

पति सोफे पे पसरा था, तभी पत्नी ने उसके सिर पे डंडा मारा…

पति – क्यों मारा यार!

पत्नी – तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची मिली है, जिसपर जूली लिखा है!

पति – अरे यार वो रेस की घोड़ी है, पिछले रविवार को रेस खेलने गया था।

पत्नी – सॉरी।

चार दिन बाद जब पति घर में घुसा तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा…

पति – अब क्यों मारा!!!

पत्नी – वही, जूली नाम की घोड़ी का फोन आया था
😂😂😂😝😝😝

Loading views...


अगर आप रोज 1 गिलास पालक,

करेला और लौकी का जूस पियेंगे तो

न केवल आपका वजन कम होगा

बल्कि,

आपकी जीने की इच्छा भी खत्म हो जाएगी

Loading views...

लड़का:- अंकल मैं आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं।
..
बाप:- करते क्या हो?
..
लड़का:- जी, खेती।
..
बाप:- इस ज़माने में खेती? भाग! यह शादी नहीं हो सकती
..
लड़का:- अंकल…प्याज की खेती करता हूं।
..
बाप:- दामाद जी तो अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी?

Loading views...


गर्लफ्रैंड का अपने बॉयफ्रेंड को आखिरी मैसेज

“बारात आ गयी है,
बाराती जश्न में नोट उड़ा रहे हैं….,

तूने जितने ख़र्च करे थे,
आकर लूट ले”।
😏😜😀

बॉयफ्रेंड भी बहुत कमीना था …

उसने भी रिप्लाई किया…….

जो मैंने लूट लिया,
वो बारातियों के नसीब में कहां

Loading views...


गर्लफ्रेंड :- कहा हो तुम !

लड़का :- बैंक में हूँ !

गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए. नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाइये

लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी खून.

Loading views...

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए। वो 40 कार्ड ले रहे थे। सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –

तुम्हारी जान !! पहचान गए ना? शाम को मिलो। लव यू।

पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे। इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ।

धन्धे में सब जायज है।

Loading views...

यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।

उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।

यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, “क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है। मुझसे पंगा ले रहे हो?”

मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, “अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।”

Loading views...


एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई तो उसने अपने बटालियन के सभी जवानों को शादी की दावत पर बुलाया।

खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अँदाज मे कहा, “मेरे शेरो इस खाने को दुशमन समझकर इसके उपर टूट पड़ो।”

थोड़ी देर में फौजी अफसर क्या देखता है कि एक जाट एक हाथ से लड्डू – जलेबी खा रहा है और एक हाथ से लड्डू – जलेबी जेब मे ठूस रहा है।

अफसर: जवान यह क्या हो रहा है?

जाट: साहब जितने मारने थे उतने मार दिये बाकियों को बंदी बना रहा हूँ।

Loading views...


अगर आपको अभी भी गर्लफ्रेंड नहीं मिली है
तो हमसे संपर्क करें!


:हम देंगे आपको.. चुल्लू भर पानी..!😂

Loading views...

पति ( पत्नी से ) : ये कैसी फोटो खींची है तुमने 💁‍♂️

पीछे कुत्ता आ गया… मुझे फेसबुक पर डालनी थी…🤦‍♂️

पत्नी ( चाय की चुसकी लेते हुए ) :

हाँ तो उसमें क्या हो गया..

लिख दो कि.. “मै आगे वाला हूँ,”

Loading views...


तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक को घूर-घूर कर देख रहा था..
ग्राहक : क्यों बे मुर्गे घूर क्यों रहा हैं मुझे ?
मुर्गा बोला : मुझे तो खरीद लिया अब प्याज खरीद कर दिखा..😝

Loading views...

बचपन की मासूमियत खो गई।

ये तब जाना जब चोट लगने पर

“ओह माँ” की जगह पर

“इसकी माँ का” निकलने लगा।

Loading views...

लड़की बाबा से-अगर मैं एक लड़के को चुमू तो क्या होगा?

बाबा- नरक में जाओगी सीधे .

लड़की-अगर आपको चुमू तो क्या होगा ?

बाबा-चालक लड़की स्वर्ग में जाना चाहती है

Loading views...