Sub Categories

दीपावली पर एक छोटी सी अपील: कृपया पटाखे छोड़े क्यों की ये त्यौहार ही पटाखों का है
रही बात पर्यावरण की एक दीवाली की रात बारूद की महक से सारे मच्छरो और कई कीड़ों का सफाया हो जाता है
सालभर एयर कंडिशन्ड रूम में बैठकर ओजोन लेयर की ऐसी तैसी करने वाले कृपया दीपावली पर आतिशबाजी न करने की सलाह न दें….मिडिया और पर्यावरण के रखवालो को पर्यावरण बचाने की याद सभी हिन्दू त्यौहारो पर ही आती है।
जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई ” नवाज़ शरीफ” का अंतिम संस्कार नही है जो मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
.
*सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।🙄🙄🙄*
बम पटाखे का आनंद लीजिये। …..
इससे डेंगू
चिकनगुनिया के मच्छर मरेंगे यह स्वास्थ्य
वर्धक है …
जिसे प्रदुषण की बहुत
चिंता है …..
वो सबसे पहले अपनी गाडी बेचे और
साइकिल का इस्तेमाल करे !

Loading views...



मुझे_मालूम है ??
आप सब बहुत_Busy रहते_हो,,,😕😕😕
.
.
.

इसलिए,,,
.
.
मैंनें कुछ_नही लिखा 😒 वरना_आपको पढ़ना_पड़ता….😂

Loading views...

आज का ज्ञान
दुनिया में एक संबंध ऐसा है जहाँ कभी जात-पात, गोरा-काला, अमीर-ग़रीब, ऊँच-नीच नहीं देखा जाता और वो संबंध है…
.
.
.
.
.
.
.
“अवैध संबंध”!
ज्ञान सम्पात 😂

Loading views...

उन महिलाओं के खिलाफ भी_*
*_कानून बनना चाहिए_*🤨

*_जो खुद के बालों में डाई लगाती है_*
*_और हम उम्र पुरुषों को अंकल कहकर_*
*_पुकारती है_

Loading views...


एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ?

एक बीवी, जो प्यार करे,
एक बीवी, जो अच्छा खाना बनाए,
एक बीवी, जो बच्चों को संभाले,..

.

.

और …….तीनों बीवियां मिलजुल कर रहें … !!! बस !

Loading views...

बाबा जी फैशन टीवी देख रहे थे तभी भक्त बोला-बाबा जी आप भी?

बाबा-भगवान की कसम बेटा मैं इन कन्याओं को नफरत की निगाह से देख रहा था

Loading views...


मेरा दोस्त बिना किडनी बेचे iPhone 11 ले आया है….😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लेकिन पता नहीं अब उसे बैठने में थोड़ी तकलीफ क्यों होती है?

Loading views...


मैं रात के 11 बजे अकेला घर जा रहा था।
रास्ते में बहुत अन्धेरा था और कुत्ते भौंक रहे थे।
सभी घरों के दरवाजे, लाईट बन्द थे और मैं पैदल चल रहा था।

*मैं बहुत डरा हुआ था।*

तभी मुझे एक उपाय सूझा।

मैने तेज आवाज लगाई
*प्याज 10 रुपये किलो*

सब घरों की लाईट जल गई और लोग प्याज वाले को देखने बाहर निकल आए।

और मै आराम से अपने घर पहुंच गया।

Loading views...

*पुरानी फिल्मो मे बाप इतना भोला होता था कि*
.
..
.

*हीरो उसी के घर मे उसी के पियानो पर उसी की बेटी के लिए गाना गाता,🎹🎼🎼*

*और वो समझ नही पाता था*

Loading views...

पत्नी ने पति से पूछा : ” ए जी! राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है ?
पति ने पत्नी को बताया : ” राष्ट्रपति शासन मतलब पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन। ”
” यानी किसी भी पत्नी द्वारा अपने पति से…
” कहाँ गए थे ? ”
” किसके साथ गए थे ? ”
” किसका फोन था ? ”
” बाहर क्या काम था ? ”
” ये गंध कैसी आ रही है ? ”
” सब्जी क्या बनाऊँ ? ”
” ऐंसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। “” ये होता है राष्ट्रपति शासन…

Loading views...


दोस्तों पान वाले से उधार और…

.

.

.

खूबसूरत पड़ोसन से प्यार कितना भी रोको, हो ही जाता है……..!

Loading views...


“पत्नी – तुम उस औरत को इतना घूर क्यो रहे हो !

समझदार आदमी….👇🏻

.

.

.

मै सोच रहा हूँ कि ये “बनारसी साडी” तुम पर कितनी अच्छी लगती ना…!

Loading views...

“हसबैंड गुस्से में : क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : चुप।
हसबैंड:क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा ?
पत्नी : नही कहा। प्लीज़ ,अब भौकना बंद करो जी !!!”

Loading views...


वो फ़र्श की धूल पे पड़े
चंद पैरों के निशान

वो चाय के
दो सूखे कप

वो ख़ामोश
दाल के सूखे बर्तन

वो सूखी पड़ी
चाय की पत्ती से भरी
बेजान छन्नी.

इसका अर्थ है
कि..

आज
👩‍🍳कामवाली नहीं आई

हर समय गुलज़ार साहब ही नहीं आते!!

Loading views...

आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक
हो गया
..
और आंखें बंद करके सोचने लगा: 😊

कौन हूँ मैं?
कहाँ से आया हूँ?
क्यों आया हूँ?
..
तभी किचन से आवाज़ आई-
एक नम्बर के आलसी हो तुम,
..
पता नहीं कौन सी दुनिया से मेरा
वक्त खराब करने यहाँ आये हो,
..
उठो और नहाके काम पर जाओ.
..
मेरे तीनों प्रश्नों का बिन मांगे उत्तर मिलने से
मुझे संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो गई.

Loading views...

आज पड़ोस में एक बहू आई, बहुत ही सुंदर लग रही थी

बाकी कल मुँह धोने के बाद पता चलेगा….

Loading views...