वो एक बात पूछनी थी…???
की 3 इडियट्स वाले राजू रस्तोगी की बहन
कम्मो की शादी हो गई क्या ????
Loading views...
वो एक बात पूछनी थी…???
की 3 इडियट्स वाले राजू रस्तोगी की बहन
कम्मो की शादी हो गई क्या ????
Loading views...
जनरल डिब्बे की अपर बर्थ पर बैठे आदमी को हमेशा यही टेंशन लगी रहती है कि
कहीं साला कोई
उसकी चप्पल पहन कर ना चला जाये
Loading views...
बचपन में रिश्तेदारों से इसलिए भी दूर रहता था…
कहीं ये ना पुछ लें की पहाड़े कितने तक आते हैं…🤭
Loading views...
लड़कियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने से
कोई नही रोक सकता …
बस रास्ते में कोई गोलगप्पे वाला नही होना चाहिए …
😛😁😁😛
Loading views...
जिस बेटे को उठाने में माँ, को पुरे डेढ़ दो धंटे लगते है,
वो अपनी बाबू को कहता है,
“बेबी तुम्हारे ख्वाब मुझे सोने नहीं देते”
😝😝😜😜😂😂
Loading views...
अगर कोई लड़की तुम्हे रिजेक्ट कर दे 😕
तो शहर में कोई ऊंचा सा टॉवर ढूंढो और….😉
.
.
.
.
फिर उस पर चढ़ जाओ और सोचो
शहर कितना बड़ा है कोई दूसरी मिल जाएगी….!!
😝😜😜😂😂
Loading views...
RBI का सभी बैंकों को निर्देश।
पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार
“तुम क्या ले के आये थे, क्या ले के जाओगे”
“क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खो गया”
“जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं दिया”
“जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था। परसों किसी और का हो जाएगा”
Loading views...
भंडारे का नाम सुनकर मेरे मुह में तो पानी आ जाता है
क्योकि….👇🏻
.
.
.
.
मुफ्त में खाना हो जाता है और चप्पल भी नई हो जाती है…!!
Loading views...
दिपावली सरपर है और अभी तक न्यूज चैनलवालो
ने नकली मावा पकड़ने की खबर नही दिखाई 😏
जरा भी हमारे स्वास्थ का ख्याल नही है इनको
Loading views...
महंगाई के असल जिम्मेदार वो बच्चे भी है जो . . .
सामान लाने के बाद घर में पैसे वापस नही करते और. . . . घरवाले समझते है महंगाई बढ गई है
Loading views...
आज का रसोई ज्ञान
लड्डू बनाते समय उसपर काजू लगा दें, फिर निकाल दें …
खानेवाले को लगेगा कि काजू शायद गिर गया होगा
Loading views...
*ऑफिस जाते समय आपके मोबाइल की बैटरी 100% हो और*
*ऑफिस से घर आने पर 90% हो, .*
*तो इसका मतलब है,आपने ऑफिस में मन लगाकर काम किया है…😜😂😂
Loading views...
वाशिंग पाउडर निरमा
वाशिंग पाउडर निरमा
दूध सी सफेदी
निरमा से आयी
रंगीन कपड़ा भी खिल खिल जाये
सबकी पसंद निरमा
.
.
.
.
लोगों को कुछ भी भेजो पढ़ते जरूर हैं
वो भी टोन के साथ….
🤓😄😝🤗😂😍
Loading views...
रजाई के अन्दर छुप कर,
मोबाईल चलाने वालों…
.
.
.
बधाई हो,
सर्दियाँ आने वाली हैं..🤣🤣🤣
Loading views...
परम सत्य ज्ञान…
ये जरूरी तो नहीं कि हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो…!
कुछ रिश्ते बीवी के हाथ मोबाइल लग जाने से भी खत्म करने पड़ते हैं…!!! 😌😂😂
Loading views...
लड़की ने अपने प्रेमी को फोन किया,
लड़की -आज मैं बहुत गुस्सा हूँ,
लड़का – क्यों बाबू?
लड़की- मेरी छोटी बहन ने
सारे पराठे जला दिए ,
लड़का – हाँ वो वैसे भी
इतनी हॉट है 😍
Breakup 🤣🤣🤣🤣🤣
Loading views...