भारी बारिस के कारण….
.
.
.
.
मेरी 5 पोस्ट रद्द और 3 देरी से चल रही है..!!😂
असुविधा के लिए खेद है..
Loading views...
भारी बारिस के कारण….
.
.
.
.
मेरी 5 पोस्ट रद्द और 3 देरी से चल रही है..!!😂
असुविधा के लिए खेद है..
Loading views...
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो , पहले रुपये हज़ार दो..😂
Loading views...
मुझे तो अभी ये भी नही पता कि..
😢प्यार में हुए अंधे 😍लोगों का चश्मा कहाँ 👓बनता है ??
Loading views...
सालों से सिलसिला यूं अजीब हुआ,
ना बात हुई उनसे ना नम्बर ही डिलीट हुआ..!
😂😂😂
Loading views...
एक लड़की ने पोस्ट किया कि……
“मुझे नींद नहीं आ रही है”
और पोस्ट करके सो गई!
सुबह उठकर उसने मोबाइल देखा तो..
300 से ज्यादा लड़के सुबह तक नींद आने के
नुस्खें बताते रहे,
कुछ ने तो लोरियां भी गाई!
Loading views...
समय के साथ-साथ लोगों की बेइज्जती करने का तरीका भी बदल गया…*
*1819: इसे समाज से निकाल दो….*
*1919: इसे घर से निकाल दो….*
*2019: इसे वॉट्सएप ग्रुप से निकाल दो….*
😆😛😆
Loading views...
उधर श्रीलंका वाले अलग ही ख़ौफ़ में हैं
कहीं मोटा भाई ये ना बोल दें कि
श्रीलंका को राम जी ने जीत रखा है वो भी हमारा है
Loading views...
भारत के इतिहास में पहली बार ऐसी मंदी आई है कि..
अब न तो कोई जज खरीद पा रहा है न ही CBI खरीद पा रहा है।
पत्थरबाज भी बेकार बैठे है 🤣
Loading views...
पढ़ाई के बाद अगर आपकी नौकरी नहीं लगती हैं तो……
आपकी 🎓डिग्री केवल रिश्ते की बात चलते समय बताने के काम आती हैं..!
Loading views...
आज बहुत पुराना मित्र मिला..
मैने पूछा तुझे याद हैं अपनी दोस्ती को कितना समय हो गया…..
बोला इतना तो याद नही पर हा… बीयर 45 रू मे मिलती थी.. !
Loading views...
दो पागल पागलख़ाने से भागने का प्लान बना रहे थे.
एक पागल : (दुसरे पागल से) कल सुबह हम चौकीदार को क्लोरोफोम सुंघाकर बेहोश कर देंगे और यहाँ से भाग निकलेंगे.
अगले दिन दोनों भागने के लिए निकले पर गेट के पास चौकीदार नही था तो वापस लौटे.
दूसरा पागल : बेवकूफ चौकीदार ने सारा प्लान चौपट कर दिया.
Loading views...
मैं अपनी कोई बात कमजोर लोगों को नहीं बताता…
.
.
.
.
.
क्योंकि मेरी बात में बहुत वजन है…
Loading views...
पहले Makeup नहीं होता था
इसलिए
BreakUp नहीं होता था..😝😝😜😌😌
बहू- मम्मी जी…आज खाना आप बना दो, सर में बहुत दर्द है। 😔
सास- बना दिया कमीनी, कितना झूठ बोलेगी…😠
बहू – आपको कैसे पता की मैं झूठ बोल रही हूं?😀
सास – क्योंकि सास भी कभी बहू थी…!!😂😝
Loading views...
Me-प्रिया मैं तुम्हारे बिना नही रह सकता☹
She-पर मैं तो नेहा हूँ
Ohh… नेहा मैं तुम्हारे बिना भी नही रह सकता
Loading views...
दो जिगरी दोस्त
*दारू* पीने के बाद
*सिगरेट* फूंकने की प्रक्रिया समाप्त कर चुके थे।
*रजनीगंधा* की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें
*तुलसी* रगड़ते हुए
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे
.
.
.
.
.
*मैगी* मत खाया कर बे …!
*मैदा* होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में…! 😂
Loading views...
सुनो रे… 🙋🏻♂
लड़की पटाना मुश्किल नहीं,
*
*
*
*
*
पटी हुये से जान छुड़ाना मुश्किल है
Loading views...