*कुछ लोग जब फोन की बैटरी 1-2% .. बांकी हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो*
*तुझे कुछ नहीं होगा भाई .. आँखे बंद मत करना मैं हूँ ना .. सब ठीक हो जायेगा*
Loading views...
*कुछ लोग जब फोन की बैटरी 1-2% .. बांकी हो तो चार्जर की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो*
*तुझे कुछ नहीं होगा भाई .. आँखे बंद मत करना मैं हूँ ना .. सब ठीक हो जायेगा*
Loading views...
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
Loading views...
मैने शोध किया है कि..
गुस्से में पत्नी पति पर बड़बड़ तो करती ही है ..😲😬👿
पर साथ में
घर का काम भी फटाफट निपटाती जाती है
Loading views...
सड़क पर एक लडकी गर्मी से चक्कर खाकर गिर पड़ी. आसपास के लोग इक्कठा हो गये.
एक ताऊ भी रुक कर देखने लगा और बोला: नींबू-सोढा ल्याओ रे, कोई निम्बू-सोढा ल्याओ…!
एक लडका भाग के बीस रूपये का ठंडा निम्बू-सोढा ले आया….
ताऊ उससे निम्बू-सोढा लेकर खुद ही पी गया और फिर गहरी सांस भर कर बोला:
“मेरे से नहीं देखे जाते ऐसे-ऐसे हादसे ! “
Loading views...
बरसात के इस सुहाने मौसम में
singles – सपने देखते हैं
couples – date करते है
शादीशुदा : ये कपड़े कहाँ सूखने डालूँ
Loading views...
टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी
Loading views...
लडकी पटाने मे कुल कितना खर्चा आएगा…!!
एक्सपर्ट लोग सलाह दे बिना अनुभव वाले दूर रहे.
Loading views...
वो झूठी निकली…😏
मैंने उसे फ़ोन कर के पूछा कहां हो..!!
कहने लगी सहेली के साथ…
लेकिन उसकी सहेली तो मेरे साथ थी।
Loading views...
वो खूबसूरत लड़की जो इस वक्त ये पोस्ट पढ़ रही है 🤷🏻
.
.
.
.
.
.
.
.
खुदा करे उसको मुझसे प्यार हो जाये।
Loading views...
एक दिन प्रदूषण से दुनिया खतम हो जायेगी 😇
बचेंगी तो सिर्फ मुह पे दुपट्टा बांध के चलने वाली कन्याये
Loading views...
पंखा 5 पर करने के बाद भी जो मच्छर काट जाए
उस मच्छर को भी देश में आतंकवादी घोषित करना चाहिए।
Loading views...
इतने अरसे बाद मेहनत रंग लाई ,
आखिर उसने मेरे मैसेज का जवाब दे ही दिया…
बोला दोबारा मैसेज मत करना
Loading views...
गर्लफ्रेंड :- कहा हो तुम !
लड़का :- बैंक में हूँ !
गर्लफ्रेंड :-
तो मुझे 8000 रुपए. नये फ़ोन के लिए
और 2000 रूपए कपडे के लिए चाइये
लड़का :- ब्लड बैंक में हूँ,
खून पीयेगी खून.
Loading views...
प्रेमिका ने पूछा: डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या-क्या कर सकते हो?
प्रेमी: तुम जो कहोगी, वह कर सकता हूं.
प्रेमिका : क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो ?
प्रेमी: क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?
Loading views...
घर पे पुलिस आई
पुलिस:- कहां हैं सीरियल किलर ?
पत्नि:- यें रहा.. मेरा पति,
ले जाओ उसे.. वर्ल्ड कप की वज़ह से एक भी सीरियल नही देखनें देता!
Loading views...
Just a joke only
जब शम्मी कपूर का निधन हुआ था तो, हमें चैनल बदल-बदल कर उनकी महत्वपूर्ण फिल्मो के clips देखने का अवसर मिला था…
.
बालासाहेब ठाकरे की अंत्येष्टि में सभी चैनल्स ने सारे दिन…ठाकरे जी की जीवनी दिखाई.
.
ग़ज़ल-सम्राट जगजीत सिंह जी के गुजरने पर टीवी चैनल्स पर सिर्फ़ उनके नगमों की ही गूँज सुनाई देती रही…दिन भर !
.
.
.
अब तो बस Sunny Leonne की आँखे बंद होने का इंतज़ार है”
Loading views...