Sub Categories

लगता है मोदी जी का ट्रिपल तलाक वाला मास्टरस्ट्रोक काम कर गया।
अब्दुल भाई ने कांग्रेस या महागठबंधन को वोट दिया होगा, मगर आबिदा भाभी, सलमा भाभी और सबीना भाभी ने पक्का कमल का बटन दबा दिया।

Loading views...



चौकीदार चोर है” की अपार सफलता के बाद

“EVM बेवफा है” रिलीज को तैयार

तारीख 23 म‌ई
पहला शो दोपहर 12 बजे

Loading views...

भूकंप के बाद कल रात बड़ा मजेदार मैसेज आया……

भूकंप से डर नहीं लगता साहेब
डर लगता है कि…..
कहीं जियो का टावर न गिर जाए….

Loading views...

पहले मैं दिन भर मोबाइल चार्ज करता था फिर मैंने ऑनलाइन सेल से पॉवर बैंक खरीद लिया….. 😡 !
और अब मैं दिनभर मोबाइल और पॉवर बैंक दोनों चार्ज करता हूँ ..

Loading views...


आज वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
बाप हमें क्यूँ नहीं मिलते
.
.
.
जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफ़ा हो जाओ मेरी बेटी की ज़िन्दगी से”

Loading views...

प्यार करो तो किसी एक से करो,
हो सके तो किसी नेक से करो,
और जब तक न मिले कोई सच्चा साथी ,
तो तुम ट्राई तो कम से कम हर एक से करो

Loading views...


कल तो पड़ोसन Full Mood में थी…

वो बोली – “जो मांगना हो मांग लो…”

साला मैंने भी मौके का फायदा उठा के

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

उसके Wifi का Password ही मांग लिया..

Loading views...


“भगवान का दिया कूछ भी नही

ना दौलत , ना सौहरत ,और ना सेटिंग
.
.

दो चार काले कलूटे दोस्त थे पर वो भी Jio ki Sim मिलते मुँह फेर गये

Loading views...

“लडका अपनी गर्लफ्रेन्ड से..😍😍😘
मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नही पर तुम्हे पलको पे बैठा के घुमाउंगा,😃
उसके जैसा बडा घर नही पर तुम्हे दिलमें रखुंगा,😃😄
उसके जीतने पैसे नही पर मजदुरी करके खिलाउंगा
और क्या चाहिए तुम्हे ???””😀😊😃😄
लडकी : बस कर पगले, रुलायेगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे….!

Loading views...

एक आदमी की तबियत खराब होने पर उसने डॉक्टर को दिखाया…
डॉक्टर ने कहा – आप सिर्फ 12 घंटे के मेहमान हो… शायद सवेरा भी नहीं देख पाओगे…!!!???
आदमी नें यह बात बडे दुःख के साथ अपनी पत्नी को बतायी, और सोचा कि यह आखिरी रात अपनी पत्नी के साथ प्यार से बितायी जाये…!!!
दोनों बड़ी देर तक बातें की ओर साथ में बिताए लम्हों को याद किया…
थोड़ी देर बाद पत्नि को सोते हुए देखकर पति ने पूछा: तुम सो रही हो…???
.
पत्नि: क्या करूं, तुम्हें तो सुबह उठना नहीं है…
पर मुझे तो उठना है। .!!!

Loading views...


बुलेट वाला स्कूटी वाली से -कभी बुलेट चलाई है..??,लडकी स्कूटी तेज़ करके आगे नीकल गई।,लडका बराबर में आकर -कभी बुलेट चलाई है..??,लडकी slow हो गयी।,आगे जाकर लड़के का एक्सीडेंट हो गया!!😴,

लडकी:- और चला ले बुलेट।,

लडका -कमीनी बंदरिया यही तो पूछ रहा था चलाई है तो बता दे break कैसे लगाते है।।

Loading views...


*मुंबई* सें एक दोस्त का
सबसे दर्दनाक संदेश—

*भारी बारिश के कारण मैं चार दिन से अपनी पत्नी के साथ घर पर फंस गया हूँ….
कृपया मदद करें….*

Loading views...

“पति पत्नी में झगड़ा हो गया!!
पति नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था।

पत्नी:- अब मैं 10 तक गिनूँगी.. .अगर तुम न बोले तो… मैं ज़हर खा लुंगी!!!

पत्नी:- 1,2,3,4….8
पति खामोश रहा !!

पत्नी :- 9…. पति, फिर भी चुप!!
पत्नी:- बोलो न प्लीज, पत्नी का रोना शुरू!!!

पति :- गिनती गिन… गिनती!!!

पत्नी:- शुक्र है!! आप बोले तो!!
नहीं तो ,मैं ज़हर खाने ही वाली थी!!

Loading views...


बिस्किट बनाने वाली कंपनियो से हाथ जोड़ के प्रार्थना है कि पैकेट पर लिखें
कि बिस्किट चाय में कितनी डुबकी सह सकता है

Loading views...

चालीस पार करने के बाद बहुत तकलीफ होती है…
कुछ अच्छा नहीं लगता..
तीस पर थे तब कितना अच्छा लगता था.. कितना उत्साह था life में..
कभी भी कहीं भी जा सकते थे..अब बाहर निकलने का मन ही नहीं करता…
बीस पर थे तब तो बहार ही कुछ और थी.. कितना भी काम कर लो, थकते नहीं थे..
पर अब तो किसी काम में मन नहीं लगता…
45 पार में तो ना जाने क्या होगा सोचकर ही डर जाते हैं।
..
..

उम्र की बात नहीं, तापमान की बात है।

Loading views...

पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….

नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।

गुरु हैं हमारी।😛

Loading views...