Sub Categories

फिल्म ईंन्डस्टिंज के लोग अगर राजनीती मे आना बंध नही करेंगे तो
मैं भी फिल्मो मे आना शुरु कर दूंगी। 😂😂😂😂😂

— मायावती

Loading views...



कुंवारी लड़की को आन्टी बोलना

मधुमक्खी के छत्ते मे पत्थर मारने के बराबर है

Loading views...

नई दुल्हन ससुराल पहुंची,
जिस दिन उसे खाना बनाना था,
सास ने कहा बेटी तुझे जो भी बनाना आता है बना ले.

बहु ने 10 मिनट बाद सास से पूछा “मम्मी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ?”

Loading views...

इतनी रिसर्च करने के बाद भी
कोई ये नहीं पता लगा पाया की
.
.
.
.
रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो
तो बस “आधा कप” ही क्यों बोलते हैं

Loading views...


उससे बिछड़ के हम रोये इतना..
.
.
.
.
.
.
कि उसकी बहन बोली तू मुझे पटा ले..😐 फिर क्या था हमने आँसू पोछते हुए उसको गले लगा लिया..

Loading views...

मकर संक्रांति पर अपनी पत्नी का फोटो पतंग पर चिपकाइये और घंटों पत्नी को उंगली पर नचाइये
ऑफर केवल मकर संक्रांति तक सीमित..

Loading views...


एक पत्नी ने अपने पति को कॉल लगाया और
पूछा – “क्या कर रहे हो ?”
पति- “ऑफिस में हूँ …
बहुत बिजी हूँ … !
और तुम
क्या कर रही हो….?”
.
.
.
पत्नी – “मैकडोनाल्ड रेस्तरां में तुम्हारे पीछे
बच्चों के साथ बैठी हूं
और बच्चे पूछ रहे हैं
कि पापा के साथ कौन-सी बुआ बैठी है…?

Loading views...


सोच हमेशा ऊंची होनी चाहिए ।
.

.

.

.

.

.

.

इसीलिए मैं हमेशा छत पर जा कर सोचता हूं ।

Loading views...

*इसको बोलते है धमकी*

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।
जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे..
पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी *सास* तुम्हारे साथ ही रहेगी। उसका ध्यान रखना।
.
.
.
*ऑपरेशन सफल रहा…*

Loading views...

Clean master ने warning दी
की आपके मोबाइल मे स्पेस कम है
कृपया कुछ एप डिलीट करें…..
मैंने Clean Master ही उड़ा दिया ।

Loading views...


जहाज में तेल कम था मैंने पॉयलेट से कहा
– जहाज थोड़ा टेढ़ा कर लो उसने किया और जहाज स्टार्ट हो गया।

Loading views...


मेरी मैथ की टीचर बहुत अच्छी थी

उन्होंने ही बताया

परकार चुभोने के लिऐ नही गोला बनाने के लीये होता हैं

Loading views...

काश मेरी पड़ोसन का नाम दुआ होता,

उसका पति जब भी पूछता भाई साहब कैसे हो तो मैं कहता,

भाई साहब..बस आपकी दुआ चाहिए

Loading views...


काम पे जाते हुए बीवी ने टोका..
.
अजी सुनो
मुझे पैसे दे के जाओ
आज कामवाली को निपटाना है


मैंने कहा
कामवाली को मैं निपटा देता हूँ

वो बोली
वैसे नहीं

पैसे देके निपटाना है

मेने कहा क़ि
मैं भी
पैसे देके ही
निपटाऊँगा….

Loading views...

गंजा आदमी- मेरे सिर पर तो बहुत कम बाल है , तुम्हें तो बहुत कम पैसे लेने चाहिए |
नाई- साहब ! मैं आपसे बाल काटने के पैसे नहीं लेता हूं बल्कि बाल ढूंढने के पैसे लेता हूं |

Loading views...

पत्नी -बाजार से दूध का एक पैकेट ले आऔ !
हां, अगर बाजार मे अंडे दिखे तो छः ले आना ।
पति छः पैकट दूध ले आया ।
पत्नी -छः पैकेट दूध ?
पति – हां छः पैकेट ही लाया हुं क्योंकि बाजार मे अंडे दिख गए थे !

अब बताओ पति कहां पर गलत है ?

Loading views...