Sub Categories

जो मजा “निकल ले” कहने में है….
.

.

.

.

वो “साइड प्लीज” कहने में कहाँ !

Loading views...



इंजेक्शन रूम के बाहर नोटिस बोर्ड:-
“कोई मर नही जाता इंजेक्शन लगवाने से ग़ालिब बस
.
.
.
.
उठने बैठने का अंदाज बदल जाता है।

Loading views...

ये जो 45,50 साल की आंटियां twitter पर 18,20 साल की बनी हुई हैं न…

.

.

.

.

इनका कन्यादान करने के लिये MDH मसालें बाले बाबा अभी जिंदा हैं..!!

Loading views...

पति: अजी सुनती हो…!

पत्नी: नहीं…! सिर्फ बोलती हूँ…!

Loading views...


पप्पू : एक ‘मैनफोर्स’ देना.

केमिस्ट : तुम तो तिवारीजी के बेटे हो ना

पप्पू : अंकल ‘Mentos’ बोला ‘Mentos, एक दो विक्स भी दे देना गला ख़राब है.
दवा का नाम भी नहीं निकल रहा ठीक से.

Loading views...

डॉ मरीज की आँखे चेक करके बोला अच्छा तो तुम आम आदमी पार्टी से हो ?

मरीज: हाँ आपको कैसे पता?

डा: तुम्हारी आँखो मे ज़रा भी शर्म नही बची.

Loading views...


प्रियंका जिस रफ्तार से मन्दिर जा रही है
मुझे डर है 23 मई तक राधे माँ ना बन जाए

Loading views...


हमारे बाथरूम मे जब नहाने का साबुन बिल्कुल छोटा हो जाता है तो हम उसे साबुन दानी में छोडकर नया साबुन निकाल लेते हैं।
जब ऐसा तीन चार बार होता है तो छोटे छोटे साबुन के कई टुकडे इकट्ठे हो जाते हैं।
हम सोचते हैं इसे फेकने की बजाय इसका “गठबंधन” बना दिया जाये फ़िर भी वो गठबंधन वाला साबुन नहाने के काम ना आकर सिर्फ़ टॉयलेट के हाथ धोने के काम आता है ,
बाकी तो आप समझ ही गये होंगे

Loading views...

90 में बर्बाद हुआ रूस आज मिसाइल बेच रहा है
और यहां 70 साल का हिसाब पूछो तो फट से बोलेंगे

“लाजीव धांदी तम्प्यूतल लाये थे!!”

Loading views...

टीटी ने पप्पू को प्लेटफॉर्म पे पकड़ लिया,
टीटी – टिकट दिखा,
पप्पू – अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
पप्पू – अबे सबूत यही है कि
मेरे पास टिकट नहीं है?

Loading views...


दिल पर तीर चलाती होगी तुम्हारी वाली
.
.
मेरी वाली तो बुलडोज़र चलाती है… 😂🏃‍♂️

लड़ाकू बाबू

Loading views...


ना जाने वो कब आएगी..
.
.

जो मेरी List की लड़कियों को चुन_चुन के Block करवायेगी

Loading views...

दु:ख क्या होता है ये उस इंसान से पूछो जिसे…

भंडारे में पूड़ी भी न मिले और चप्पल चोरी हो जाए।

Loading views...


एक भीड़ भरी बस 🚍 में गुप्ता जी 😒 एक महिला के हर अंग को छुए जा रहे थे..

महिला : देखिए, आप अच्छा नहीं कर रहे हैं..!!

गुप्ता जी : माफी चाहूंगा.. परंतु इतनी भीड़ में इससे अच्छा नहीं हो पाएगा..

Loading views...

2 मिनट का मौन उन पतियों के लिए*

*जो पिछले 6 महीने से पड़ोसन को रंग लगाने के सपने सजा रहे थे 🤔*

*पर पत्नी ने घर से निकलने नही दिया

Loading views...

Reletiv:-क्या करता है आपका लड़का?

Mom:-बस सारा दिन मजाक करता रहता है,

Me:-नही mom, मैं काम भी करता हु,,
Mom:-देखा फिर किया मजाक,

Loading views...