Sub Categories

आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें….
मौत इंसानो को आती है यादो को नहीं……!!

Loading views...



कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को, या रब!
मुझसे तो तेरा बनाया हुआ एक शख्स, भुलाया नहीं जाता……..

Loading views...

कैसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को, या रब!
मुझसे तो तेरा बनाया हुआ एक शख्स, भुलाया नहीं जाता……..

Loading views...

तुम्हारा जिक्र ,तुम्हारी फिक्र, तुम्हारा एहसास…
तुम खुदा नहीं फिर, हर जगह मौजूद क्यों हो

Loading views...


होंठों की हँसी को न समझ हकीकत-ए-ज़िंदगी,
दिल में उतर कर देख कितने टूटे हुये हैं हम!

Loading views...

चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है…!

Loading views...


जो समझते थे की पैसे से सब कुछ खरीदा जा सकता है,
प्यार के लिए पल-पल तरसते मैंने ऐसे कई लोग देखे हैं…

Loading views...


दुश्मनी जम कर करो लेकिन इतनी गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जायें तो शर्मिंदा कोई न हो..

Loading views...

दिल जहाँ ले जाये दिल के साथ जाना चाहिए,
क्योंकि दिल से बढ़कर कोई रहनुमा नहीं होता.

Loading views...

मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना,
तुम महसूस ना कर सके ये और बात है…

Loading views...


कौन कहता है की उसकी खुबसुरती में दम है.
अरे उस पगली को तो लोग इस लिए देखते हे,
की उसके आशिक़ हम है..l

Loading views...


अंजाम की परवाह होती तो हम इश्क
करना छोड देते…
प्यार में जिद्द होती है,
और जिद्द के हम “बादशाह” है..!!

Loading views...

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की
और बेवफा कौन है….??

तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन
है….?

Loading views...


इक बात बेखौफ मुझसे कहता है आईना ,
कभी आदमी अच्छे हुआ करते थे तुम भी …..

Loading views...

इतना सितम से पहले सोचा भी नहीं उसने,
मैं सिर्फ दीवाना नहीं.. इंसान भी था

Loading views...

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,
अच्छा हुआ हम वक़्त पर निकल गए

Loading views...