Sub Categories

पुरानी फिल्मों में चोर का नाम ज़्यादातर “रॉबर्ट” हुआ करता था..

कैसा संयोग है आज भी वही नाम है…!!



कल एक सब्ज़ी वाले ने अपने नालायक बेटे से तंग आकर
अपनी बेटी को दुकान पर बैठा दिया।
बिटिया ने अभी तक एक आलू भी नही बेचा है,
पर सारा बाजार उसे मास्टरस्ट्रोक साबित करने में लग गया।

*नाई की आंखों में भी आंसु आ गए* 😰

*जब एक ग्राहक ने कहा*

*बाल इतने छोटे छोटे कर दो*
*कि बीबी के हाथ में न आएं !*

सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?

केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..

शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?

एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)


Bande ka Confidence to dekhiye…..

मनपसंद मरम्मत का काम होने की खुशी में एक सज्जन ने मिस्त्री को 1000 रुपये की बख्शीश देते हुए कहा:—

“जा, तू भी क्या याद करेगा…..!!
आज शाम को” “भाभीजी को सिनेमा ले जा “” और उसके बाद “” किसी रेस्तरां में खाना खा……!!”

शाम को दरवाजे की घंटी बजी, दरवाजा खोला तो
मिस्त्री साफ-सुथरे कपडे पहने खडा था…!!!

सज्जन ने उसे सिर से पैर तक देखा और पूछा:—
“कहिये मिस्त्री जी…..??”
.
मिस्त्री:— जी,भाभीजी को
लेने आया हूं …!!!!!!!😜

एक बात पूछनी थी✋🏼😍

चाय से गैस बनती है या गैस
से ☕चाय


एक बात मुझे आज तक समझ नहीं आयी कि,

ये प्रेम, प्यार, इश्क़, मोहब्बत के

एक-एक अक्षर विकलांग क्यों हैं.


दो क्लास पीछे थी वो मुझसे

आज 1 हसबैंड और दो बच्चों सहित आगे है

बागी😂

ठेके पे एक बुजुर्ग बोल रहे थे !
हमारे जमाने में कितनी भी दारू पिला दो ..
बन्दा मजाल है कि कुछ उगल दे और एक आजकल के लड़के।

एक कप कॉफी में ही बौरा जाते हैं।
Coffee With Karan

Beta….पापा मेरा जन्म कैसे हुआ,,,,🤔

Papa…यह बहुत लंबी कहानी है….🙈🙊🙊

Beta….फिर भी शोर्ट में बताइए ना,,,🧐

.
.
.
पापा……बेटा ठंड के दिन थे…..और सारे मेडिकल स्टोर बंद थे..


वो ईद पर भी खुश होता है,
वो नानक जयंती पर भी खुश होता है,

वो दीवाली पर भी खुश होता है,
वो क्रिसमस पर भी खुश होता है,

सरकारी कर्मचारी का कोई मज़हब नहीं होता
साहब,
वो हर छुट्टी पर खुश होता है…


एक ढाबा

ग्राहक – मेरी चाय मै मक्खी डूब कर मरी पड़ी है |

ढाबा वाला – तो क्या करू ? मै ढाबा चलाऊ या इन्हे तैरना सीखाऊँ |

बन्ता : क्या कर रहे हो ???

सन्ता : बदला ले रहा हूँ..??

बन्ता : किससे

सन्ता : वक़्त ने मुझे बर्बाद किया है मैं अब वक़्त बर्बाद कर रहा हूँ.


संता को बाजार में 500 का नोट पड़ा मिला ,
नकली ना हो यही सोचकर ,
बंता के पास गया , बोला –
भाई देखना ये नोट नकली तो नहीं ,
बंता ने नोट को 5 बार बुरी तरह मोड़ कर ,
10 मुक्के मारे ,
संता – अबे ये क्या कर रहा है ?
नोट फट जायेगा ,
बंता – अरे यार , ये नकली नोट चेक करने की नयी ,
ट्रिक है ,
संता – कैसे ?
बंता – नोट को 5 बार मोड़ कर 10 मुक्के मारो ,
अगर गांधी जी का चश्मा टूट जाये तो ,
नोट नकली है.

चप्पल की दुकान पे….

दुकानदार : कहिये बहेनजी कोनसी साइज दिखाऊ ?

बहेनजी : 34

दुकानदार : बहेनजी ठीक से याद कीजिये क्या लेने निकले हो।

कोई कोई दोस्त साले ऐसे होते न कि किसीका घर तुड़वा देते है…

एक दोस्त अपने दोस्त की यहा पहली बार गया। वहा पे बच्चे को देख के बोला की

“वाह यार एकदम तेरे जैसा लग रहा है।”

उसका दोस्त बोला

“चुप कर पड़ोसन का है खेलने आया है चू**