Sub Categories

वो गुजराती ही क्या,,

जिसके घर ढोकला ना बने…lll
.
.
.
वो आशिक ही क्या,,

जो प्यार में तोतला ना बने…ll 😂😂

मेले “बाबु” ने थाना थाया

Loading views...



दो औरते बाते करते जा रही थी

पहली ::. पता है अपने गाँव के सरपंच कोमा में चले गए,

दूसरी::. हाँ बहेन, पैसे वाले तो कहीभी जा सकते है

Loading views...

पप्पू पहले दिन स्कूल गया.

टीचर – “आज आपका स्कूल में पहला दिन है … कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो.”

पप्पू – “यहाँ छुट्टियाँ कब से शुरू होंगी ???”

Loading views...

पहले मैं सोचता था कि दारू पीना बुरी बात है… 🤔
















फिर मैंने सोचना ही छोड़ दिया

Loading views...


पाकिस्तान का पानी रोकने पर इमरान का बयान आया

कि पाकिस्तानी पहले जुम्मे से जुम्मे नहाते थे
अब से ईद से ईद नहायेगें

Loading views...

टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू- मास्साब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
टिल्लू- आगे नहीं सरकना पड़ता….

Loading views...


“संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
,
बंता – भगवान बनाता है????
,
,
संता – ओ तेरी की ,,,,,
,
मै तो दर्जी को दे आया।

Loading views...


सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए.

Loading views...

उधर 72 हूरों के मैनेजर ने भारत हमले पर कड़ी आपत्ति जताई है।।

उसका कहना है कि भारत ने बिना ऑर्डर दिए ज्यादा माल डिलीवर कर दिया गया अब इत्ती जल्दी इत्ती हूरों का इंतजाम हम कैसे करें।।

Loading views...

मोदी जी के सैनिकों को खुली छूट के जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपने सैनिकों को खुली छूट दी, और बोला

.
.
.
जिधर भी रास्ता मिले उधर छुप जाओ,

Loading views...


कोई पता करके बताओ
कि देश के सबसे गरीब किसान राबर्ट बढेरा के खाते में ₹2000 आए कि नहीं।

कहीं मोदी जी ने बेईमानी तो नहीं कर ली।

Loading views...


मेरी मम्मी ने वो बात आजतक नहीं बतायी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो मुझे फोन पर कहती थी
कि तू घर आ तब तुझे बताती हूँ।

Loading views...

पंखा पाँच पर करने के बाद भी जो मच्छर काट जाए

😎😁 एहसान 😁😎

उस मच्छर को भी देश में आतंकवादी घोषित करना चाहिए

Loading views...


ज्यादा की ख्वाहिश नहीं रखता मैं मेरे मालिक,
मुझे बस उतना ही देना
जितना डेरे वाले फकीर राम रहीम के पास था

Loading views...

पता नहीं वो कौन से लड़के हैं
👦👨

जिनके सपनो मे राजकुमारी आती है 👸

मेरे सपने मे तो

मै कभी मर जाता हूं 😵
कभी गिर जाता हूं 😢

और कभी

मुझे भूत 👻 उठा के ले जाते है

Loading views...

गुरूजी: बताओ “घरबार” किसे कहते हैं, एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो…!

छात्र: गुरु जी “घरबार” का एक पति के जीवन में बड़ा महत्व है…! “घर” में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए उत्पात और तनाव से मुक्त होने हेतु पति “घर” से “बार” में चला जाता है और “बार” में ज्यादा चढ़ जाने पर “बार” से “घर” आ जाता है…! “घर” और “बार” के इस चक्र को ही “घरबार” कहते हैं…!

गुरुजी तीन दिन से बेहोश हैं…!

Loading views...