Sub Categories

जनाब पोलिंग बूथ से बाहर आये तो एक ने पूछा..

“डाल आये”… ?

वो बोले…

“ऐसी हमारी किस्मत कहाँ….
डालते तो हमारे बाप-दादा थे….
हम तो सिर्फ दबाकर आए है”…..

Loading views...



कोई निर्मल बाबा के टच में हों तो
बताना,

पूछना है कि मेरी पोस्ट पर Likes क्यूँ नहीं आते
कृपा कहाँ अटकी हुई है

Loading views...

लोग इतने कट्टर हो गए है कि क्या बताऊँ…

एक से मैंने बोला, ”काँग्रेचुलेशन्स.” 😃

तो उसने मेरे को घूरा और कहा, ”
भाजपाचुलेशन्स.”

Loading views...

आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना

😃😊🙅‍♂🙅‍♂🙅‍♂ मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।

Loading views...


Bsnl एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसको रिलायंस
जियो से कोई डर नही
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
“नंगा नहायेगा क्या निचोडेगा क्या “😂

Loading views...

एक बार स्कूटर पर जाते वक्त रास्तें में सामनें कुत्ता आ गया..

उसको बचाने के चक्कर में मेरा कंट्रोल चला गया और स्कूटर सड़क की बगल के खड्डे में गिर गया।

थोड़ी मुश्किल के साथ, जैसे-तैसे करके मैं नाले से बाहर निकला,

वहां पे एक सुंदर महिला ने अपनी कार खड़ी की और पूछा, “कुछ लगी तो नहीं ?”

“नहीं.. नहीं..” मैंने जवाब दिया..

उसने कहा, “मेरा घर नज़दीक ही है, चलो कपड़े साफ कर लो औऱ आराम कर लो, आपको ज़्यादा लगी के नहीं वो भी देख लेतें हैं..”

मैंने जवाब दिया:- “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी!”

“ऐसा टेंशन मत लो, मैं एक डॉक्टर हूं, चलिए… उसने जोर देकर कहा;

“मैं देखना चाहती हूं कि क्या आपको फ्रैक्चर तो नहीं हुआ है ?”

वो वास्तव मे बहुत सुंदर और अच्छे स्वभाव की थी

मैं “ना” नहीं कह पाया…

मैंने कहा:- ठीक हैं मैं आ रहा हूं लेकिन “मुझे यकीन है कि मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी।”

हम उसके घर आए और कपड़े, हाथ-पैर साफ करने के बाद उसने मेरी जाँच की कि मुझे कोई बड़ी चोट तो नहीं लगी है ?

मैंने ठंडा ज़्यूस पिया, फिर मैंने कहा, “अब मैं पहलें से बहुत बेहतर हूं, मेरी पत्नी यक़ीनन गुस्सा हो जायेंगी.. अब मैं जाता हूं”

उसने मुस्कराते हुए कहा:- “रुक जाइये अब, आपकी पत्नी को कुछ भी पता नहीं चलेगा, वह तो घर पर बैठी होगी ना ?”

मैंने कहा:- “नहीं-नहीं.. शायद वो अभी भी गड्ढे में ही पड़ी होगी!”

Loading views...


*IPL का नया विज्ञापन-*

*”मैच का मज़ा लीजिये*

*फ़िक्स तो आपकी शादी भी हुई थी”…😀

Loading views...


सुंदर स्त्रियां टाइम मशीन होती हैं

वृद्ध पुरुष उन्हें देखकर भूतकाल में चले जाते हैं और
युवक भविष्य में

Loading views...

तुझको ही दूल्हा
बनाऊंगी ,
वरना कुंवारी मर जाऊँगी..🙈

🤢👇🏾👇🏾👇🏾

.
.
आज मैने ये👆वाला song भी
डिलीट कर दिया😡😷
भरोसा ही नही रहा बे

Loading views...

He •: सुनने में आया है कि
तेरे और भी आशिक है

She•: हां , है तो😡

He•: ‌तो उनसे रिचार्ज करा😡
मेरे पीछे क्यूं पड़ी है😝

Loading views...


अपने page की सब लड़कियाँ फूल 🌹 जैसी कोमल हैं

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

मुझे तो डर है..इन्हें कहीं बकरी न खा जाए

Loading views...


बरसों बाद अपने स्कूल के सामने से गुजरते वही पुरानी चाय की टपरी नजर आई। मन अतीत के सागर में गोते खाने लगा।

टपरी पर चाय पी रहा था तो चाय वाले ने पूछा : चाय के साथ कुछ और चाहिए, साहब ?

मैंने कहा : पुराने मित्र मिलेंगे क्या ?

चाय वाले की आँखें भर आईं और वो अपनी उंगली से दूर इशारा करता हुआ बोला
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो चौराहे पर जो बार है न, वहीं बैठे हैं सारे ..

Loading views...

औरतें भी बहुत जिद्दी होती हैं

अब आप ही देख लो वीरु के लाख मना करने के बाद भी बसंती उन कुत्तों के सामनें नाची

Loading views...


कुंवारे लड़कों का तो ठीक है😊😊

लेकिन ये दो दो बच्चों के बाप भी दर्द भरी शायरी डाल देते है 😏😏

ये बात मेरी समझ में नहीं आती

Loading views...

मेरा नेट पैक 13 फरवरी को ही खत्म हो जायेगा मैं

Valentines day कोऑनलाईन नहीं आ पाऊंगा जिस लड़की को जो बोलना है अभी बोल दे

Loading views...

जो लड़कियाँ मुझे गरीब समझकर मेरा प्रोपोजल ठुकरा रही है ना

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

.

बस एक बार मशीन आ जाने दो आलू का खेत है मेरा 🏞🏞
बहुत पछताओगी रे

Loading views...