Sub Categories

गली में आवाज आई कि 400 रुपये में जिंदगी भर बैठकर खाएं…
.
..
बाहर निकलकर देखा तो एक आदमी कुर्सी बेच रहा था।

Loading views...



कुछ दोस्त हैं जो ऑफिस बीवी की लात खाकर आते है और कहते फिरते हैं आज तो …

मैं लेग पीस खाकर आया हूँ.!

Loading views...

बुलेट ट्रेन तो उन देशों के लिए बनी है
जहां समय की कमी हो।

हमारे देश मे तो अगर कहीं JCB लगी हो तो

आधा गांव उसे देखने चला जाता है

और ड्राइवर बैक कर रहा हो तो 15 आदमी ‘आवे दा आवे दा’ में लगे रहते हैं।🤠

Loading views...

लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड का नाम

फोन में कुछ इस तरह ‎सेव करती हैं

माइ लव

स्वीटू

डार्लिंग

स्वीटहार्ट

हनी बेबी

जानू

और लड़के अपनी गर्लफ्रेंड का नाम ऐसे सेव करते हैं

सोनू हलवाई

राजु प्लंबर

भोला फौजी

सरपंच

पासवर्ड

बिट्टू लंगड़ा

पप्पू मिस्त्री

हद है यार कम से कम नाम तो ढंग से सेव किया करो।

Loading views...


देश का कैसे भला होगा ? 😉

TikTok वाले खुद को बॉलीवुड स्टार्स समझते हैं

और

PubG वाले खुद को Army के जवान!

Loading views...

राफेल गया तेल लेने, पहले JPC जांच इस बात की होनी चाहिए कि
पप्पू लोकसभा में बार बार आंख किसे मारता हैं ?

Loading views...


फ्रांस ने 6 मेट्रो स्टेशनो के नाम अपने खिलाड़ियों के सम्मान में बदलें..

हमारे यहां तो “गांधी”खानदान ही ऑलराउंडर है..!

Loading views...


अगर आपको हमसे
कोई भी कितनी भी शिकायते है तो
सभी शिकायते

लिखकर

….

डस्टबिन में डाल दो,

क्योंकि हम बिल्कुल भी नही बदलेंगे हम तो ऐसे ही रहेंगे ।जब तक मर्जी हो
प्यार से सहन करो।
धन्यवाद

Loading views...

गुरु जी : दिखावा किसे कहते हैं?

.
.

.

संता : लव मैरेज के बाद हनीमून मनाने जाना

Loading views...

औरतों की चोटी काटने में क्या बहादुरी है…..
हिम्मत है तो जुबान काट के दिखाओ…..
– भड़का हुआ पति 😡

अजी जुबान की क्या कहते हो, तुम सिर्फ बात काट कर दिखाओ…..
-एक सुलझा हुआ पति

Loading views...


आपसे सच्ची मुहब्बत
वही करता है जो आपको
*”मटर और मुंगफली*
*छीलकर दे”*

🤢👇🏿👇🏿👇🏿

बाकी ये तारे वारे
तोडना सब ड्रामे हैं ड्रामे

Loading views...


“नहीं जा पाया आज मंदिर
तो घर में ही माँ के पैर दबा लिए

माँ की ममता भावनाओ में बह निकली,
जमा के 2 लात दी और बोली…

या तो तू ठीक से पैर दबा ले या फिर मोबाइल चला

Loading views...

आज कल लड़के लड़कियों की इस तरह Propose करते हैं,,,

:

:

” क्या तुम मेरी फ़ैमिली के Whatsapp ग्रूप की मेम्बर बनोगी,,,

Loading views...


इंदौर का मशहूर बाजार है
राजवाड़ा

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था। इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200 लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे,कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे।
.
बात कुछ यूँ थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजीये मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर।
.
पति ने कहा……. ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने। मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे।

पत्नी- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है । आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी।

पति-“अच्छा तो ले लुँगा अब चाभी दो”

पत्नी – नहीं दूंगी।

पति- “अच्छा ना दो मैं ताला ही तोड़ देता हूँ”

पत्नी ने कहा…. तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊँगी ।

पति – “अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूँ जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आना”

पत्नी – जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर।

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला, “तुम आती हो या मैं जाऊँ”

वहाँ खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया – चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर न खराब करो।

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा। दोनों की सुलह हो गयी और दोनों चले गए।

अच्छी कहानी है न 👏👏

लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है

तो जनाब………

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह पर फिर से भीड़ लगी थी।

एक बंदा शोर कर रहा था……..
कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाडे चुरा कर ले गया।

उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा था।

Loading views...

एक आदमी ने… IPhone..

बेचकर एक पिस्तौल ली..

अभी तक उस पिस्तौल से..

10 IPhone..ले चुका है..

Loading views...

एक पगली ने आज मेरा
दिल तोड दिया,
हम भी कमाल के आशिक है,
लगाया Fevi quick और पल में जोड लिया.

Loading views...