कल रात यमराज मेरे सपने में आया था
मुझे बोला तेरी जान लेने आया हु 🙄🙄
मैने भी बोल दिया ले जा पड़ोस में ही रहती है 😂
Loading views...
कल रात यमराज मेरे सपने में आया था
मुझे बोला तेरी जान लेने आया हु 🙄🙄
मैने भी बोल दिया ले जा पड़ोस में ही रहती है 😂
Loading views...
मैं प्यार के अंतिम पड़ाव पर था
फिर उसने बताया ये dp मेरी नही है
Loading views...
किसी महान ओर बहुत गहरी सोच वाले व्यक्ति ने कहा है 😜
कि इंडिया में जितने ज्यादा
” रेलवे फाटक “है…
उससे ज्यादा तो
“बीवियों ” के नाटक हैं…!
Loading views...
पत्नी कोमा के करन ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।
पति बोल उठा, सिर्फ 40 की ही तो है अभी..
तभी पत्नी के होंठ हिले और आवाज आई, 36 की। और सन्नाटा पसर गया।
Loading views...
अगर
पटाखों से प्रदूषण
फैलता है तो
आग लगा दो ऐसे पटाखों को
Loading views...
ज्यादा तो कुछ नही मांगूगा भगवान से
बस इतना अमीर कर दे की
.
.
.
.
.
जब भी गुस्सा आये तो फोन📱 तोड़ सकू !!
Loading views...
मरीज-डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं तो नींद आ जाती है, मैं क्या करूं?
डॉक्टर-रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे।
Loading views...
पप्पू स्कूल की लड़की से बोला:
“आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की : “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूँ” .
पप्पू : “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गयी है”
Loading views...
सिटी बस मे मैं आराम से बैठा हुआ था तभी एक खूबसूरत सी लड़की आई और बोली आप यहाँ से उठिये यह महिला सीट है।🙄🙄🙄
.
.
मैं यह कहते हुए उठ गया कि आप महिला हैं मैं लड़की समझ रहा था🤔😮😮😌😌
.
.
.
.
.
.
कसम से पूरा रास्ता सीट खाली रही पर लड़की बैठी नही..
Loading views...
शब्दों का खेल देखिये
जब अमिताभ कहते हैं
“देवियो और सज्जनो” तो
करोड़पति बनने की आस जगती है!!.
और जब…..
मोदी कहतेहैं
“भाइयो और बहनों” तो
करोड़पति भी कांप उठते है..
Loading views...
👌लाख टके की बात👌
” जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिये…,
मुसीबत में साथ देने वाले को…,
मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को…,
और…,
.
.
.
मुसीबत में डालने वाले को…।
Loading views...
टीचर – रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ|
पप्पू – सर मुझे नहीं आता
टीचर – तुम्हें जितनाआता है, उतना ही
सुना दो |
पप्पू – कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में कवाटर पिलाने से क्या फायदा |
टीचर – बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है
Loading views...
एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? 🤔🤔🤔
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
Loading views...
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और
प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
Loading views...
संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर
Loading views...
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे
ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता
बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी….
अगली बार …..
बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना
Loading views...