Sub Categories

गोलू – अगर भगवान मुझे सौ रुपए देगा तो मैं पचास मंदिर में दे आऊंगा (थोड़ी दूर चलने के बाद उसे सड़ककर पर पड़े पचास रुपए मिले)
गोलू – वाह भगवान, मुझ पर इतना भी भरोसा नहीं, पचास पहले ही काट लिए…

Loading views...



एक आदमी डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर: आपको आराम की ज़रूरत है , नींद की गोली दे रहा हूँ , अपनी बीवी को खिला देना

Loading views...

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है 😂

Loading views...

बीवी : आप सुलेमान की बीवी के जनाज़े पर नहीं गए ?
पति : किस मुँह से जाऊँ तीसरी बार बीवी के जनाज़े में बुला रहा है और मैं उसे एक बार भी नहीं बुला सका

Loading views...


पति: (पत्नी से) आज खाने में क्या भेज रही हो ??
पत्नी: फार्म फ्रेश चिली रेड टोमेटोस विथ इंडियन पील्ड मीडियम कट पोटैटोज़।
पतिः वाउ…!!
आफिस जाकर देखा तो आलू-टमाटर की सब्ज़ी थी !
ज्यादा पढ़ी लिखी पत्नी लाओगे तो यही होगा भाई …

Loading views...

सुबह सुबह बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …
क्यों?????
क्योंकि वकील बर्तन मांज रहा था

Loading views...


पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया 😔😔😔😔😔
पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.

Loading views...


पत्नी मायके से फोन करती है पति को -अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है
पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई थी, मच्छर क्या “रक्त दान” करने आएगा?? 😳😍

Loading views...

फ़्रेंड – कहाँ है भाई ?

मैं – वेलेंटाइन की शॉपिंग कर रहा हूं,

अरे वाह! क्या क्या लिया?

में – एक भगवा कुर्ता और 2 हॉकी स्टिक्स,

Loading views...

एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था ।

बच्चा बहुत रो रहा था।

रास्ते में गांव के पंडित जी मिल गए

पंडित जी :- इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?

जाट :- पढे या ना पढे मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स!!

पंडित जी :- क्या कह रही है सरकार ?

जाट :- “दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब “।

Loading views...


आज का ज्ञान

अगर दो लोग लड़ रहे हों तो आपका फर्ज बनता है कि

नीचे बैठ जाओ

ताकि पीछे वालों को भी दिखे

Loading views...


अब्दुल की फेसबुक पर एक लड़की से दोस्ती हो गयी। अब्दुल ने उसे इम्प्रेस करने के लिये लिखा ..,
“चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो”.. 😍

थोड़ी देर में लड़की का जवाब आ गया, 🤠

आफताब ही हूँ अब्दुल भाई, फेक आईडी बनाई थी, फिर भी आपने पहचान लिया..

Loading views...

एक बार परिक्षा में एक प्रश्न था ,😀
कि
“चुनौती किसे कहते हैं ?”😔
.
तो
पप्पू ने सारे पेपर को खाली छोड़ कर आखरी पेज पर लिखा.
“अपने बाप की औलाद है तो पास कर के दिखा”…..!😝

Loading views...


पत्नी- सुनो जी, आपके बर्थडे के लिए इतने अच्छे कपड़े लिए हैं कि बस पूछो ही मत…
पति (खुश होकर)- लाओ दिखाओ…
पत्नी- हां, अभी पहन के आती हूं.

Loading views...

अन्ना — मैं पद्मविभूषण लौटा दूंगा
तभी भीड़ से आवाज आती है हम भी केजरीवाल लौटा देंगे

अन्ना – देखो बूढ़े आदमी को अब मजाक भी करने नहीं देते

Loading views...

लड़की वाले : हमें लड़का पसंद नही
लड़के वाले : पसंद तो हमें भी नहीं हैं अब क्या करे घर से निकल दे ? 😜

Loading views...