Sub Categories

घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ,
पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है…

Loading views...



रूठेंगे तुमसे तो इस कदर की,
तुम्हारी आँखे
मेरी एक झलक को तरसेंगी

Loading views...

कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके,
हमें बर्बाद करना चाहते हो तो,
हमसे मोहब्बत कर लो…

Loading views...

*आवश्यक सुचना**
बारिश का मौसम है ….
“वाहन चालन” और “नारी दर्शन” एक साथ न
करें !
इस चक्कर में “भगवान दर्शन” भी हो सकते हैं !

Loading views...


सोलिड बेज्जती….
.
.
.
लड़की ने फैसबुक पर अपनी फोटो अपलोड करके
लिखा:,…हाए मैं कैसी लग रही हूँ..?
.
लड़का : तेरे बाप ने 30 या 40 हजार का मोबाइल लेके
दिया है,
तो घर में 500 का शीशा भी लगाया होगा…
उस में देखले,
..हमसे क्या पूछ्ती है “चुड़ेल”
कहीं की…..

Loading views...

दो कुत्ते आपस में बात कर रहे थे
1कुत्ता – आज मेरे मालिक ने रात 3 बजे
एक चोर पकड़ा ……..
.
2 कुत्ता : …..तुम कहा थे ?😕
.
1कुत्ता- कुत्ता हू कोई इंसान नही जो रात
भर नेट चलाता रहू….. 😂
मै तो आराम से सो रहा
था ।

Loading views...


Police : knock
Monu kon hai?
Police :police ! darwaja kholo tum se bat krni hai
Monu: tum kitne log ho?
Police:3
Monu: to aaps me bat krlo

Loading views...


jab yaad thumari aati hai .

dil khun ke aansu rota hai.

je dard denewala keya jane ,

dil ka dard kaisa hota hai…

Khan saab

Loading views...

जब लड़की भागने की धमकी दे तो
माँ बाप को क्या करना चाहिए।
उसका मुण्डन करवा दो
5 6 महीने तक भागना तो क्या
घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली

Loading views...

कोई लड़की ब्यूटीफुल बोलने पर भी तुमको
रिप्लाई नहीं देती तो एक बार उसे
.
.
.
आंटी बोल के देखो रिप्लाई तो आएगा
ही साथ ही उसका नेचर भी पता चलेगा

Loading views...


मुंह-दिखाई पर पति ने बीवी को गुलाब का फूल भेंट किया
बीवी रूठ कर बोली:”ये नहीं, कोई सोने की चीज़ दो.”
पति: “ये ले तकिया और सो जा.”

Loading views...


कुछ 🙍 कुँवारे लड़को का ग्रुप
तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर
दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है ,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु लड़कियो
पर ध्यान मत देना वरना पाप लगेगा ।

अगर गलती से दिख जाये तो
उसे नजरअंदाज करना और “हरिओम”
बोलते हुए आगे बढते रहना…..!

दुसरे दिन जब वो चले ,
तब थोडा ही चले थे ,
कि एक बोला ,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…? किधर है…?
😛😅
गाइड > भागो सालो तुमलोग नही सुधरोगे

Loading views...

अचानक रोज शाम को मौसम में ये
आंधियां कैसी आने लगी…
लगता है मायके से बीवियां
सबकी वापस आने लगी.

Loading views...


पेड़ को काटने आये हैं कुछ लोग,
मगर,
धूप बहुत तेज है तो,
उसकी छांव में बैठे हैं……….

Loading views...

Meeting for marriage

Groom’s mom : Beti, sabse achha kya bana leti ho?

Modern bride : Peg

Loading views...