निकाल दिया उसने मुझे अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा और ना जलने के :))
Loading views...
निकाल दिया उसने मुझे अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा और ना जलने के :))
Loading views...
जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त अन्जान लोगों
को “इम्प्रेस” करने और अपनों को “इग्नोर” करने में चला जाता हैं.
Loading views...
कोई तो होगा टूटा हुआ मेरी तरह ही…
जो जुड़ने की ख्वाहिश लिए जी रहा होगा अकेला कही..*
Loading views...
पति-मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना !!!
10 मिनट बाद पति:- मेरी शर्ट प्रेस हो गई?
पत्नी-नहीं
पति-क्यों?
पत्नी-उल्टी नहीं आ रही है…
Loading views...
होता है जिस जगह मेरी बरबादियों का जिक्र…
तेरा भी नाम लेती है …
वहाँ दुनिया कभी कभी.
Loading views...
अजीब ज़ुल्म करती हैं तेरे यादें मुझ पर
सो जायूं तो उठा देती हैं
उठ जायूं तो रुला देती हैं
Loading views...
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
Loading views...
इजाजत तो उसने भी न दी थी हमे मोहब्बत की..
वो शायरी पे वाह-वाह करते रहे और हम तबाह होते गए…
Loading views...
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का,
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का !
Loading views...
मोहब्बत में हमेशा अपने आप को बादशाह समझा हमने
मगर एहसास तब हुआ जब किसी को माँगा फकीरों की तरह
Loading views...
मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है ..
जिस सुबह मेरी आँख न खुली
उस दिन तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत हो जाएगी
Loading views...
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँने….
Loading views...
सब की ज़िन्दगी मैं एक ऐसा इंसान ज़रूर होता है
जिसकी जगह कोई और
नहीं ले सकता,,
Loading views...
दिल में जोर से दस्तक दे रहा है कोई…
लगता है यादों के आने का वक़्त हो गया..
Loading views...
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं,
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं, इसलिए घाटे में हैं !!
Loading views...
अजीब ज़ुल्म हुए है*
दुनिया में मोहब्बत पर.
जिन्हें मिली उसे क़दर नहीं*
और
जिन्हें क़दर थी उन्हें मिली नहीं*
Loading views...