Sub Categories

पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.

.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो..

Loading views...



एक रात एक चोर एक सरदारके घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
सरदार: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.
पूरा घर खाली पड़ा है, जहाँ मर्जी सो जा!!”

Loading views...

अरमान कोई सीने में आग लगा देता है;
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है;
पुंचता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो;
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है!

Loading views...

अब तेरे बाद ……मेरा कौन बनेगा ….हमदर्द …..*
मैंने अपने भी खो दिए…. तुझे पाने की….. ज़िद में…….*

Loading views...


​इन आँखों को जब तेरा दीदार😍 हो जाता है ….
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

Loading views...

तुझे जब धड़कनों में बसाया तो …
धड़कने भी बोल उठी.. 😇
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में

Loading views...


बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो …
जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी

Loading views...


मुझे ज्यादा कुछ नहीं …
बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए

Loading views...

नफ़रत करना तो कभी सिखा ही नहीं,,,
हमने दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर… :))

Loading views...

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलके….!!
हम लुट जाते हैं, रोज तुम्हें याद करके….!

Loading views...


कुछ इस तरह से जिंदगी को आसान कर दिया …
किसी को अनफ्रैंड तो किसी को ब्लॉक कर दिया

Loading views...


पहले आदमी की जिंदगी में होती थीं घरवाली और बाहरवाली,😍




लेकिन आज होती हैं वॉट्सऐप वाली, फेसबुक वाली.

Loading views...

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।*
.
वाह! वाह!
वाह! वाह!
.
*और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

Loading views...


गर्लफ्रैंड : मुझे ऐसे प्रोपोज़ करो ,
जैसे आज तक किसी ने ना किया हो !……
.
.
पप्पू : कुत्ती, कमीनी, जलील – आई लव यू !
.
मुझसे शादी करके मुझे तबाह करदे नागिन ,
अब तो हाँ कर दे चुड़ैल !!!

Loading views...

माना के दोस्त कमीने है
.
पर वफादार भी इतने है कि……
उनको आज भी कहीं “वो” नज़र आ जाती है तो झट से फोन कर देते हैं..
.
भाई सामने भाभी जा रही है नमस्ते बोलू क्या… ?

Loading views...

रात को शराबियो ने तालाब में चाँद की परछाई देखी
.
पहला बोला : यह क्या है ?
.
दूसरा बोला : यह चाँद है।
.
पहला बोला : साले घर चल ,
हम मजाक मजाक में चाँद तक आ गए !!

Loading views...