पप्पू नेपाली से – तुम अमेरिकन हो ?
नेपाली – नहीं, मैं नेपाल का हूं…।
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली- नहीं भाई, मैं नेपाल काहूं…!.
पप्पू – नहीं, तुम अमेरिकन हो|
नेपाली (गुस्से में) – हां, मैं अमेरिकन हूं.
।
.पप्पू – लगते तो नेपाली जैसे हो..
एक रात एक चोर एक सरदारके घर घुस आया.
पिस्तौल दिखाकर बोला, “बता सोना कहां है?”
सरदार: “अबे, उल्लू के पट्ठे..इतनी सी बात के लिए पिस्तौल दिखाने की क्या जरूरत थी.
पूरा घर खाली पड़ा है, जहाँ मर्जी सो जा!!”
अरमान कोई सीने में आग लगा देता है;
ख्वाब कोई आकर रातों की नींद उड़ा देता है;
पुंचता हूँ जिससे भी मंज़िल का पता अब तो;
वो रास्ता तेरे घर का ही बता देता है!
गर्लफ्रैंड : मुझे ऐसे प्रोपोज़ करो ,
जैसे आज तक किसी ने ना किया हो !……
.
.
पप्पू : कुत्ती, कमीनी, जलील – आई लव यू !
.
मुझसे शादी करके मुझे तबाह करदे नागिन ,
अब तो हाँ कर दे चुड़ैल !!!
माना के दोस्त कमीने है
.
पर वफादार भी इतने है कि……
उनको आज भी कहीं “वो” नज़र आ जाती है तो झट से फोन कर देते हैं..
.
भाई सामने भाभी जा रही है नमस्ते बोलू क्या… ?
रात को शराबियो ने तालाब में चाँद की परछाई देखी
.
पहला बोला : यह क्या है ?
.
दूसरा बोला : यह चाँद है।
.
पहला बोला : साले घर चल ,
हम मजाक मजाक में चाँद तक आ गए !!