Sub Categories

कोई पता करके बताओ
कि देश के सबसे गरीब किसान राबर्ट बढेरा के खाते में ₹2000 आए कि नहीं।

कहीं मोदी जी ने बेईमानी तो नहीं कर ली।



“संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है????
,
,
बंता – भगवान बनाता है????
,
,
संता – ओ तेरी की ,,,,,
,
मै तो दर्जी को दे आया।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पहले करीब 5 किलो टमाटर फेंके और जैसे ही कंगले बाहर टमाटर लूटने निकले, बम मार दिए.

उधर 72 हूरों के मैनेजर ने भारत हमले पर कड़ी आपत्ति जताई है।।

उसका कहना है कि भारत ने बिना ऑर्डर दिए ज्यादा माल डिलीवर कर दिया गया अब इत्ती जल्दी इत्ती हूरों का इंतजाम हम कैसे करें।।


पहले मैं सोचता था कि दारू पीना बुरी बात है… 🤔
















फिर मैंने सोचना ही छोड़ दिया

पाकिस्तान का पानी रोकने पर इमरान का बयान आया

कि पाकिस्तानी पहले जुम्मे से जुम्मे नहाते थे
अब से ईद से ईद नहायेगें


टीचर- बच्चों बताओ, घर-घर शौचालय बनाने के क्या फायदे हैं?
टिल्लू- मास्साब, वातावरण शुद्ध रहता है…
टीचर- शाबाश… और दूसरा…
टिल्लू- आगे नहीं सरकना पड़ता….


प्राइमरी स्कूल में मास्टर जी गहरी नींद मे सो रहे थे।
तभी कलेक्टर साहब आ गये।
.
मास्टर जी पकडे गये।
.
.
बहुत देर उठाने के बाद,,
मास्टर की नींद खुली।
.
.
नीन्द खुलते ही मास्टर कलेक्टर को देखते ही बोले –

तो बच्चों,☝️☝️☝️
समझ गए ना, कुंभकर्ण ऐसे सोता था।
.
.
कलेक्टर साहब से तो चालाक ही थे, क्यूंकि…. मास्टर जो थे

वो गुजराती ही क्या,,

जिसके घर ढोकला ना बने…lll
.
.
.
वो आशिक ही क्या,,

जो प्यार में तोतला ना बने…ll 😂😂

मेले “बाबु” ने थाना थाया

दो औरते बाते करते जा रही थी

पहली ::. पता है अपने गाँव के सरपंच कोमा में चले गए,

दूसरी::. हाँ बहेन, पैसे वाले तो कहीभी जा सकते है


पप्पू पहले दिन स्कूल गया.

टीचर – “आज आपका स्कूल में पहला दिन है … कुछ पूछना हो तो पूछ सकते हो.”

पप्पू – “यहाँ छुट्टियाँ कब से शुरू होंगी ???”


भारत ही

‘केवल’
एक ऐसा देश है
.

.

.

.

जहाँ आप
माता पिता के लिए कोई ‘गिफ्ट’

खरीद के लाएंगे तो भी डांट खाएंगे…!!!!

इतना महँगा गिफ्ट क्यों ले आया..??

Boy:- गर्लफ्रेंड के साथ बात करने का एक अलग ही मजा है…😘

.

.

.

.

.

फिर चाहे वो किसी की भी हो…..!!!


लड़कियों को सलाह :
शादियों में स्वेटर,शाल, पहन कर जाएं..
ज्यादा फैशन में ना रहे…..

.

.

जिंदगी रही तो फैशन गर्मी में भी दिखा सकती हो..!!

एक आदमी एक गाड़ी के ऐक्सिडेंट का चश्मदीद गवाह था। उसे अदालत बुलाया गया। वकील और गवाह के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ।

वकीलः क्या तुमने सच में ऐक्सिडेंट देखा?

गवाहः जी हां।

वकीलः जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो तुम उस जगह से कितनी दूरी पर खड़े थे?

गवाहः 30 फुट और सवा 6 इंच।

वकीलः क्या तुम बता सकते हो कि तुम इस दूरी को इतनी प्रमाणिकता से कैसे कह सकते हो?

गवाहः क्योंकि जब ऐक्सिडेंट हुआ, तो मैंने उसी वक्त उस दूरी को इंच टेप से नाप लिया था। मैं जानता था कि कोर्ट में कोई बेवकूफ वकील इस प्रश्न को जरूर पूछेगा।

आंकड़ो के हिसाब से लगभग
दस में से चार लोग को शुगर है।
लेकिन zubaan सबकी कड़वी की कड़वी ही है