Sub Categories

इश्क करना है किसी
से तो बेहद किजिये,
हदे तो सरहदों की
होती है दिलों की नहीं

Loading views...



Ek ladki mujh se कहती थी तुम्हारे बिना मर जाऊँगी..
पर एक साल हो गया..
🔱♠❤
आज भी रोड पे गोलगप्पे खाती मिलती है..!

Loading views...

तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह से कि मैंने ,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नज़रे झुका ली मैंने.

Loading views...

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने…..
हमें इश्क का शौक है, आवारगी का नही…

Loading views...


सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे,
लेकिन इस बार बेवफाई mai karunga.

Loading views...

काश तू मुझसे बस इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो तू मुझे मना ले |

Loading views...


फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना….
तुम भी मेरे अपने हो…
या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं ??

Loading views...


मुकद्दर में लिखा के लाये हैं दर-ब-दर भटकना..
मौसम कोई भी हो परिंदे परेशान ही रहते हैं…

Loading views...

कल एक शादी में भोजन करने गया,
आँखें नम हो गई।
उनकी नई नवेली बहू, मँझली और बड़ी बहू सभी घूँघट में थी,
वाह क्या संस्कार।
बाद में पता चला – नोटो की समस्या से ब्यूटी पार्लर नहीं जा पाई थी।

Loading views...

वो लफ्ज कहां से लाऊं जो तेरे दिल को मोम कर दें….!!
मेरा वजूद पिघल रहा है तेरी बेरूखी से……!!

Loading views...


दुनिया का बेहद मुश्किल काम
“अपनों ” में से
“अपनों ” को खोजना

Loading views...


गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया

Loading views...

तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दुन्गा..
तू मुझे Request भेज, मै तुझे तेरे Boyfriend से आजादी दुन्गा l

Loading views...


क्या करोगे ये जानकर कि कितना प्यार करते हैं तुमसे.. .
बस इतना जान लो, कि वो नम्बर तुम्हारा ही था
जो मुझसे पहली बार याद हो पाया था..

Loading views...

दर्द ए दिल की दवा के लिये,हम महफिल में आया करते है,
दो घूंट बस पीते है,बाकी दिल जलाया करते है..

Loading views...

सिगरेट पर लिख कर नाम तेरा
गम धुएँ में उड़ा रहा हूँ
खुद भी जल रहा हूँ…
और तुझे भी जला रहा हूँ .

Loading views...