एक वकील ने एक शिक्षक को कुआं बेचा। अगले दिन वह वकील मास्टर जी के पास जा कर कहा कि मैंने कुआं बेचा है,उसका पानी नहीं,उसमें से पानी लोगे तो अलग से पैसा लगेगा।
🤔🤔🤔
उस शिक्षक ने जवाब दिया, वकील साहब मैं आपके पास आने ही वाला था कि जल्दी से कुएं का पानी खाली कर लीजिए नहीं तो कल से किराया लगेगा।
🤔🤔🤔
अब वकील ने परेशान होकर कहा,- मास्टर साहब मैं तो मजाक कर रहा था,
शिक्षक ने कहा, ज्यादा होशियारी नहीं,हमारे पढाए तुम्हारे जैसे बहुत से वकील और जज हैं।
एक लड़की ज्योतिषी के पास गयी।
.
लड़की: बाबा मेरे दो प्रेमी हैं।
.
मेरी शादी किस से होगी?
.
कौन होगा वो किस्मत वाला?
.
.
ज्योतिषी: पहले वाले से तेरी शादी होगी
और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा।
एक:- पाकिस्तान ग़लत है, पर हर पाकिस्तानी अपने देश के साथ खड़ा है..!!
भारत सही है पर फिर भी कुछ भारतीय पाकिस्तान के साथ खड़े हैं..!!
मतलब, भले ही वहां आतंकवादी हो पर वहां देशद्रोही पैदा नहीं होते..!!
दुसरी:- जिन मूर्खों ने परमाणु परीक्षण से प्याज 80₹ Kg होने से “अटलजी” को खोया था, बता दूँ 100₹ kg प्याज, 300 ₹ kg टमाटर है पाक में, फिर भी वो लोग इमरान खान के साथ हैं !! प्याज़-टमाटर 300/KG हो गये, पर देश नहीं जलाया..!!. लेकिन भारत मे पेट्रोल में 5 पैसे क्या बढ़ते हैं लोग प्रधानमंत्री को जलाने लग जाते है।
गुरूजी: बताओ “घरबार” किसे कहते हैं, एक पति के जीवन में इसके महत्व की विवेचना करो…!
छात्र: गुरु जी “घरबार” का एक पति के जीवन में बड़ा महत्व है…! “घर” में पत्नी द्वारा उत्पन्न किये गए उत्पात और तनाव से मुक्त होने हेतु पति “घर” से “बार” में चला जाता है और “बार” में ज्यादा चढ़ जाने पर “बार” से “घर” आ जाता है…! “घर” और “बार” के इस चक्र को ही “घरबार” कहते हैं…!