Sub Categories

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल ❤ से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल ❤ में होती है..

Loading views...



पहले मुझे लोग बहुत अच्छे लगा करते थे
फिर महसूस हुआ कि
मैं ही अच्छा था वो नहीं..

Loading views...

Emotional अत्याचार…
Add करने के बाद Unfriend कर देना…

Loading views...

आज की तारीख में
वो बन्दा सबसे ज्यादा जिम्मेदार है
जिसे अपना jio का नंबर मुँह-जबानी याद है…

Loading views...


कुछ कंजर लोग सड़क पर ऐसे होर्न
बजाते हुए जाते हैं,
जैसे सड़क उनके पिता जी की हो..

Loading views...

जितनी भीड़ दिल्ली वालों की शादी
में होती है…
उससे ज़्यादा तो हमारे यहाँ मोहल्ले का
खराब transformer ठीक होता
देखने आ जाती है…

Loading views...


अगर_शादी वाली फ़ोटो अपने पार्टनर को टैग
करके फेसबुक पर नहीं डाली तो शादी मान्य नहीं होगी…

Loading views...


टैलेंट तो मुझमे कूट कूट कर भरा हुआ है
बस माँ ने बचपन में उसे कूट के मेरे
अंदर ही कहीं धँसा दिया है बस खोद के निकालने की देर है…

Loading views...

वफ़ा का तो वजूद ही नहीँ रहा यारो
किस्से भी उन्ही के हैं जो बेवफा हैं।

Loading views...

*खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ।*
*जिसे भी देखो परेशान बहुत है ।।*
*करीब से देखा तो निकला रेत का घर ।*
*मगर दूर से इसकी शान बहुत है ।।*
*कहते हैं सच का कोई मुकाबला नहीं ।*
*मगर आज झूठ की पहचान बहुत है ।।*
*मुश्किल से मिलता है शहर में आदमी ।*
*यूं तो कहने को इन्सान बहुत हैं ।।*

Loading views...


मुझमे लाख बुराईयाँ ही सही
पर
मैं किसी से मतलब के रिश्ते नही रखता ।।।।

Loading views...


माना के तेरे दर पर हम खुद चल के आये है,,,
ए-इश्क़
दर्द,
दर्द…
और बस दर्द ये कहाँ की मेहमान-नवाज़ी है…!!

Loading views...

भगवान का शुक्र है कि मोदी की नज़र
“Whats app”
पर नहीं पड़ी।
वरना इसका भी नाम बदल कर..
‘जन धन निशुल्क गपशप योजना’ रख देते.

Loading views...


Dilruba साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

Loading views...

तेरी smile confuse Kar देती है O.o O.o O.o,
साला पूरा दिन समझ नहीं आता कि
.
.
.
.
.
.
” हँस कर देख रही थी “, या ” देख कर हँस रही थी “

Loading views...

तन्हा तन्हा……… मीठा मीठा
💕लम्हा लम्हा….तिनका तिनका
🌹 मेरा ईश्क दीवाना हो रहा …..!
ह्ल्का ह्ल्का…. मन्दा मन्दा
💕रेजा रेजा…… धुंधला धुंधला
🌹मेरा ईश्क वीराना हो रहा…….!
उजला उजला…. महका महका
💕ज़र्रा ज़र्रा. …… कतरा कतरा
🌹 मेरा ईश्क तराना हो रहा…….!
मद्धुम मद्धुम…….फिसला फिसला
💕सहमा सहमा….. बहका बहका
🌹 मेरा ईश्क फसाना हो रहा……!

Loading views...