Sub Categories

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.

Loading views...



उनको समझो जिन्दगी 💜, उनको समझो प्यार 💑,
धड़के 💓 दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार.

Loading views...

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है.

Loading views...

हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.

Loading views...


बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.

Loading views...

कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.

Loading views...


इतना खुश रहो के साला गम बी कहे
गलती से मे यहा कहा आ गया।

Loading views...


किसी को याद करने क़ी
हर बार क़ोई वज़ह नही होती..!! –
जो सुकून देते है वो
ज़हन मे बस जाया करते है..!!

Loading views...

कमाल का ताना देती है वो अक्सर मुझे,
कि लिखते तो खूब हो..
समझा भी दिया करो !!!!

Loading views...

वो दुआएं काश मैने दीवारों से मांगी होती,
ऐ खुदा.. सुना है कि उनके तो कान होते है!!

Loading views...


सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से….
या तो दोनों आते हैं …. या कोई नहीं आता !!

Loading views...


दिल जित ले वो नजर हम भी रखते है,
भीड़ में नजर आये वो असर हम भी रखते है,

यु तो वादा किया है किसीसे मुस्कुराने का
वरना आँखों में समंदर हम भी रखते है|

Loading views...

निगाहों से भी चोट लगती है.. जनाब..
जब कोई देख कर भी अन्देखा कर देता है..!!

Loading views...


नहीं चाहिए कुछ भी तेरी इश्क़ कि दूकान से,
हर चीज में मिलावट है बेवफाई कि..

Loading views...

तेरे ही ख्वाबों की रंगीन तस्वीर हूँ मैं…
अब मर्जी तेरी…
तू चाहे तो मिटा दे
या फिर
अपने दिल से लगा लें..!!

Loading views...

मॅडम – पप्पू, मैंने तुम्हें थप्पड मारा,
इसका भविष्य काल बताओ।


पप्पू – मैडम छुट्टी के बाद आपकी ऍक्टिवा पैंचर मिलेगी।😋😝😜😆😁😂😁

Loading views...