Sub Categories

मुझे पता नहीं था मोहब्बत क्या होती है,
तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई 😊😍



कोई समझे तो एक बात कहूँ
मतलबी लोगो के सतग रहने से बेहतर है
अकेले रहना

नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.

जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है

दिल 💕 में सबको 👫 आने देता हूं,
पर शक ना करना 👱 तू,
जहाँ बस्ती हे, वहाँ किसी को जाने नही 😊 देता..i


मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं,
मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है

चूहे ने कहा किसी ने आज हाथी की बेटी को cheda है
और नाम हमारा आ रहा आज लाशें बिछा देंगे लाशें


एंड्राइड मोबाइल की बैटरी और

जलती हुई बीड़ी कब बुझ जाए पता ही नहीं चलता


एक बार कक्षा छठी में चार बालकों को परीक्षा मे समान अंक मिले,

.
.
.
.
.
.
.

.
.

अब प्रश्न खडा हुआ कि किसे प्रथम रैंक दिया जाये ।

स्कूल प्रबन्धन ने तय किया कि प्राचार्य चारों से एक सवाल पूछेंगे,

जो बच्चा उसका सबसे सटीक जवाब देगा उसे प्रथम घोषित किया जायेगा ।

चारों बच्चे हाजिर हुए, प्राचार्य ने सवाल पूछा –

दुनिया में सबसे तेज क्या होता है ?

पहले बच्चे ने कहा,

मुझे लगता है -“विचार”सबसे तेज होता है,

क्योंकि दिमाग में कोई भी विचार तेजी से आता है, इससे तेज कोई नहीं ।

प्राचार्य ने कहा – ठीक है, बिलकुल सही जवाब है ।

दूसरे बच्चे ने कहा, मुझे लगता है –

“पलक झपकना” सबसे तेज होता है, हमें पता भी नहीं चलता और पलकें झपक जाती हैं और अक्सर कहा जाता है,”पलक झपकते”कार्य हो गया ।

प्राचार्य बोले – बहुत खूब, बच्चे दिमाग लगा रहे हैं ।

तीसरे बच्चे ने कहा –

“बिजली”, क्योंकि मेरे यहाँ गैरेज, जो कि सौ फ़ुट दूर है, में जब बत्ती जलानी होती है, हम घर में एक बटन दबाते हैं, और तत्काल वहाँ रोशनी हो जाती है,तो मुझे लगता है बिजली सबसे तेज होती है..

अब बारी आई चौथे बच्चे की ।

सभी लोग ध्यान से सुन रहे थे,

क्योंकि लगभग सभी तेज बातों का उल्लेख तीनो बच्चे पहले ही कर चुके थे ।

चौथे बच्चे ने कहा –

सबसे तेज होते हैं “दस्त”.

सभी चौंके

प्राचार्य ने कहा – साबित करो कैसे ?

बच्चा बोला,

कल मुझे दस्त हो गए थे, रात के दो बजे की बात है,

जब तक कि मैं कुछ ” विचार ” कर पाता,

या “पलक झपकाता”

या कि “बिजली” का स्विच दबाता

दस्त अपना “काम” कर चुका था ।

Techer abhi tak koma main hai.

इस असाधारण सोच वाले बालक को ही प्रथम घोषित किया गया।

काम वाली बाई का स्टेटमेंट:

साब को राखी बांधा तो सिर्फ़ 50 रुपये दिए…!

पर मेमसाब ने ख़ुशी के मारे 5100 दे दिया…!

पप्पू को बिड़ी पीने की लत छुड़वाने के लिये उसके पिता ने उसे योगा क्लास में भर्ती करवाया…!

पप्पू अब पाँव से भी बिड़ी पीने लगा है…!


मास्टरजी: “दु:ख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है…!”

अर्थ स्पष्ट करो…!

छात्र: ”बीवी हमेंशा घर में होती है, साली आती जाती है…!”


पत्नी मायके जाती है और मज़े लेने के लिये पति को मैसेज भेजती है:

मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना,
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना…!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं,
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं…!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है,
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है…!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है,
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है…!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं,
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं…!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना,
नमक कम लगे तो और मिला लेना…!

पति का सुपर रिप्लाई:

तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं,
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई…!

पहला दोस्त दूसरे दोस्त से- लड़की फ़सानी आती है?

दूसरा दोस्त- नहीं आती!

पहला दोस्त- पहले कागज़ का जहाज़ बना फिर उसे क्लास रूम में उड़ा दे
जब मैडम पूछे तो लड़की का नाम लगा दे बस लड़की फंस गयी!


*मामू मामू कहकर के मुझसे लिपट गए वो बच्चे…*✋🏻😎

*जिनकी माँ कभी जानू जानू कह के लिपटा करती थी:-*✌🏻😍

दास्तान ए दर्द आफ बर्बाद आशिक

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे.
.
.
मास्टर साहब – “बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए !”
.
.
पप्पू – “क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ?”
.
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ?”
.
.
पप्पू – “ठीक है …”
.
.
मास्टर साहब – “हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिए … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे ?”
.
.
पप्पू – “20 !!!”
.
.
मास्टर साहब – “कैसे ?”
.
.
पप्पू – “मान लीजिए ना ! मानने में आपके बाप का क्या जाता है

नींद सिर्फ तभी नहीं उड़ती जब प्यार होता है.

जब कोई Open WiFi मिल जाये तब भी उड़ जाती है