Sub Categories

Ladki hai wo, Alarm nahi
Pyaar karo usse, set nahi.

Loading views...



इन्तज़ार के लम्हे भी कितने अजीब होते हैं…
सीने की जगह आँखों में दिल धड़कता है !!

Loading views...

अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !!

Loading views...

रूकवा लेना दोस्तों मेरा जनाजा जब
पगली का घर आए……
शायद वो झांक ले खिड़की से और मेरा दिल
धड़क जाए….

Loading views...


ज्यादा लगाव ना रख मुझसे
मेरे दुश्मन कहते हे मेरी उम्र छोटी हे ;
डर मुझे अपनी मौत का नही
तेरे अकेले पन का हे ……..!!!

Loading views...

शायद हम ने जिंदगी की कीमत को जाना ही नहीं,
वरना किसी के लिए खुद को बर्बाद नहीं करते..

Loading views...


सुन ;
अगर तेरी मजबूरी हे, भूल जाने कि ,
तो मेरी आदत हे , तुजे याद रखने की ।

Loading views...


सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !!

Loading views...

भुला के मुझको, अगर आप भी हो सलामत,…
तो भुला के मुझको, सम्भालना मुझे भी आता हैं !

Loading views...

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!

Loading views...


जब दूसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डिब्बा ही
हसीनाओ 😍 से भरा रहता है
.
साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब बीड़ी पीते
बुढ़ऊ ही भरे मिलते है !!

Loading views...


क्या आप सहमत हो..???
बिल्ली:- Meow.. Meow…
कुत्ता:- Bhow.. Bhow…
कौआ:- Kaavv.. Kaavv…
लड़कियां:- Hmmm.. Hmmm..!!!

Loading views...

सर्दी इतनी ज्यादा हो रही है कि…
या तो रजाई 2 हों ,
या फिर रजाई में 2 हों।

Loading views...


टीचर– उषा, तुम्हारी उम्र क्या है ?
उषा – जी, घर में 14, स्कूल में 12,
ट्रेन में 7,
और …
फेसबुक पर 18 साल … !!!

Loading views...

मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ पर
अपनो के सामने लड़ नहीं सकता,
क्योंकि अपनो के साथ मुझे ‘जीतना’ नहीं
बल्कि ‘जीना’ है!

Loading views...

बनावटी लोगो से सावधान :
पहले तो रो -रो कर आपके दर्द पूछेंगे
फिर हँस -हँस कर लोगों को बताएंगे।

Loading views...