Sub Categories

Mera ‪waqt ‬ßadla hai,
‪Rutba ‬nahi,
Teri ‪Kismat ‬ßadli hai
‪Aukat ‬nahi..‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬

Loading views...



‪‬‪‬‪‬‪‬Hum jis ‪gali ‬se gujarte hai,
wahan ki ‪girls ‬aksar
kaha karti hai,
Ðekho tumhare
‪Jiju ‬ja rhe h..‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬‪‬

Loading views...

शिकायतों की पाई पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया.

Loading views...

ये छोरियो छोटी_स्कर्ट में घूमे तो Fashion
.
.
और मैं Half_pent पहनकर Function मे क्या चला गया
लोगो ने तो मजाक ही बना दिया

Loading views...


हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तोह बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.

Loading views...

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.

Loading views...


दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!

Loading views...


ख़ुबसूरत था इस क़दर के महसूस ना हुआ,,,,,,,,
कैसे कहाँ और कब मेरा बचपन चला गया

Loading views...

कौन कहता है …, रब नज़र नहीं आता
वही नज़र आता है.., जब नज़र कुछ नहीं आता….

Loading views...

“मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है ,
तोड़ने वाले को नहीं।”

Loading views...


तुम्हारे एक लम्हें पर भी मेरा हक नही
ना जाने तुम किस हक़ से मेरे हर लम्हें मैं शामिल हो

Loading views...


अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेंगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन !!

Loading views...

एक तुझको चुरा लू अगर मैं
उफ़्फ़………………
सारा ज़ामाना गरीब हो जाये

Loading views...


तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना चाह सकते,
तुम्हें जितनी मोह़ब़्बत मैं अकेला करता हूँ तुम से…!!

Loading views...

इस मेसेज ने तो दिल ही छू लिया…..
एक दोस्त अपने दोस्त के शव को देख कर मुस्कुराया….!!
तो एक बुजुर्ग ने कहा… “बेटा..!! जवान मौत पर मुस्कुराते नहीं…!!”
लड़के ने आँखें साफ की और बोला… “बाबा क्या बताऊँ, दिल तो खून के आँसु रो रहा है..!!
लेकिन दोस्त से वादा किया था जब भी मिलेंगे…हँसते हुए मिलेंगे….!!
उसने कहा था… *”मैं जब मर जाऊँ, तो हसते हुए आना यारों, क्यों की उस वक्त मेरे हाथ तुम्हारे आंसू नहीं पोंछ सकेंगे!”*

Loading views...