Sub Categories

बहुत मुस्कुरा रहे हो जनाब,
लगता है तुम्हारा इश्क अभी नया नया है ।

Loading views...



*जिदंगी मे अच्छे लोगो की*
*तलाश मत करो*
*खुद अच्छे बन जाओ*
*आपसे मिलकर शायद*
*किसी की तालाश पूरी हो।*

Loading views...

तुम्हारा साथ तसल्ली से चाहिए मुझे..
जन्मों की थकान लम्हों में कहाँ उतरती है !!

Loading views...

कुछ लड़किया परीक्षा के दिन इतनी सज
सँवर के आती है
.
.
की समझ में नहीं आता ख़ुद पास होने आयी
है या दुसरो को फ़ेल कराने

Loading views...


जब नफ़रत करते करते थक जाओ..।😣😢
तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।

Loading views...

जरुरी तो नहीं हर चाहत का मतलब इश्क हो
कभी कभी कुछ अनजान रिश्तों के लिए भी दिल बेचैन हो जाता है..

Loading views...


ज़िन्दगी में एक ऐसे इंसान का होना बहुत ज़रूरी है..
जिसको दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की जरुरत न पड़े..

Loading views...


जिन आंखो को “सजदे” मे रोने की आदत हो*
*वो आंखे कभी अपने “मुक्कदर” पे रोया नही करती*

Loading views...

😄 हंसिये और हंसाइए 😃

आज का सत्य
🌀नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!…
______________
🌀”भूखे को रोटी, और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है..”
_______________________

🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये !
____________________

🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा…..मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार….
__________________

🌀” बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
____________________

🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
__________________

🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो “तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳
________________________

🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜
____________________

🌀गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
______________________

🌀सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो, उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜

🌀यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।
इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®

Loading views...

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे,
मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे.

Loading views...


सिंगल रहते हुए इतने दिन हो गये,
सोच रहा हूँ घर के बाहर एक नोटिसबोर्ड लगा दूँ
गर्लफ्रेंड चाहिए जिन्दा या मुर्दा.

Loading views...


खाना बना रही थी ना इसलिए गरम हूं,
ये केहकर एक माँ ने अपना बुखार छूपा लिया.

Loading views...

अगर ओलम्पिक में मुँह फुलाने का खेल भी होता तो,
भारतीय लड़कियों के गोल्ड मैडल पक्के थे.

Loading views...


हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है.

Loading views...

हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,😓
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,😢
ये सोच लेना भूलने से पहले,😷😭
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले.

Loading views...

चाहत वो नहीं जो जान देती है,🤗
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,☺
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,😍
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं

Loading views...