Sub Categories

एक प्रतियोगिता में पूछा गया कि एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें *दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध व खुशी* का समुचित आभास हो !

विजयी वाक्य ये था …

*”मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है !”*



मोदी ऐसे पीएम है जिसने आज तक राजनीति मे आने के पश्चात जो कुछ भी उपहार मिले है वो उन्होने दान कर दिए,गुजरात के सीएम रहते उन्होने अपने सेविंग अकाऊंट से पैसा निकाल गरीब कन्याओ को दान किया।

ये सभी उस दौर मे हो रहा जहाँ जनता का लूट कर अरबपति बनने वाले ‘टोंटी’ खोल कर भी ले जाते है।

योगी राज में महिलाएं कितनी सेफ है उसका ताज़ा उदाहरण यह है कि
अब मायावती को मुलायम सिंह से भी डर नही लगता!

प्रयागराज में प्रियंका बोली देश संकट में है इसलिए घर से बाहर निकलना पड़ा ..

मतलब भाई औऱ माँ पर भरोसा नहीं था क्या ?


आतंकवाद का पालन-पोषण पाकिस्तान करता है चीन रखवाली करता है और राहुल गांधी पैरवी करता है!

भारत के दुश्मन ‘तीन’ काँग्रेस,पाक और चीन

मन की मैं पौसो से गरीब हु,
पर कोई माझे अपना बनाये तो उसके सारे गम खरीद सकता हूं


For lovely daughters:

दादी : अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।

पोती : लेकिन क्यों, दादी?

दादी : अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो भूखे पेट सोएगी क्या?


अगर आप कहीं रास्ते में हैं….😃और अचानक से कोई सनसनाता हुआ पानी या रंग की धार आप पर आकर गिरती है…..😂
तो गुस्सा न हों, न उन बच्चों को डांटे…😀
उनको कोसने के बजाए खुद को भाग्यशाली समझें…😎😎कि आपको उन नादान हाथों ने चुना है जो हमारी परम्परा को, संस्कृति को जिन्दा रखे हुए हैं…😄जो उत्सवधर्मी हिन्दोस्तान को और हिंदुस्तान में उत्सव को जिन्दा रखे हुए हैं… 😊ऐसे कम ही नासमझ मिलेंगे..😋वैसे भी बाकि सारे समझदार विडियोगेम, डोरेमोन, और एंड्रॉइड के अंदर घुसे होंगे.. 😏
तो कृपया इन्हें हतोत्साहित न करें…😒बल्कि यदि आप उन्हें छुपा देख लें तो जानबूझ कर वही से निकलें..🤓आपकी 400 Rs की शर्ट जरूर खराब हो सकती 😝पर जब उनकी इस शरारत का जबाब आप मुस्कुराहट से देंगे न..😛 तो उनकी ख़ुशी आपको 4000 की ख़ुशी रिटर्न करेगी…और होली जिन्दा रहेगी,😄 रंग जिन्दा रहेंगे😃हिंदुस्तान में उत्सव जिन्दा रहेगा और हिंदुस्तान जिन्दा रहेगा।।😎😎

इस Holi पर 2588 साल बाद ऐसा योग बनने जा रहा है अचूक टोटका जो आप सभी का जीवन बदल देगा । आजमा कर देखे ।।

करोबार में मंद,काम पर जाने का मन ना करता हो,कही बाहर जाने का मन ना करता हो,बच्चे पढ़ ना रहे हो ,उनके काम नंबर आ रहे हो ,सिर दर्द होता हो,खाना खाने में मन ना लगता हो,रात को बार बार नींद खुलती होबदन दर्द होता हो,आँखें दर्द करती हो,आलस आता हो,,,
इन सब बीमारियों का रामबाण इलाज।

Holi की शाम को
जब Holi Dahan हो, अपने सिर पर से सात बार मोबाइल घूमा कर आग में फेंक दें। ओर पीछे मुड़ कर न देखें…. देखे एक दो दिन परेशानी होगी जी मिचलएगा, गुससा आयेगा फिर सब बिमारी में आराम आ जायेगा

😂😂 तांत्रिक बाबा

जानवरों के हॉस्पिटल में
अलग ही चक्कर है !

यहां रजिस्टर में
नाम मालिक का लिखा जाता है,
और बीमारी जानवर की !

नाम :- अशोक कुमार !
बीमारी :- पूँछ में सूजन !


दादा कोन्ड़के ने एक फिल्म बनाई।
” Rose Merry Marlo ”

सेंसर बोर्ड ने नाम पर objection किया, तो…

दादा ने कहा – ये 3 लडकियों की कहानी है, रोज, मैरी और मार्लो ।

सेंसर बोर्ड ने सलाह दी कि ये नाम बड़ा अश्लील लग रहा है, नाम को आगे पीछे कर के थोडा बदल दिया जाए।

दादा ने कहा – मुझे कोई ऐतराज़ नहीं, आप लोग नाम को आगे पीछे कर के, जो ठीक लगे रख दो ।
.
.
.
सेंसर बोर्ड अभी तक प्रयास कर रहा है।
चाहो तो आप भी कोशिश कर लो


**एक प्यार ऐसा भी….*😊😊

*नींद की गोलियों की आदी हो चुकी*
*बूढ़ी माँ नींद की गोली के लिए ज़िद कर रही थी*

*बेटे की कुछ समय पहले शादी हुई थी*

*बहु डॉक्टर थी।*
*बहु सास को नींद की*
*दवा की लत के नुकसान के बारे में बताते*
*हुए उन्हें गोली नहीं देने पर अड़ी थी*.
*जब बात नहीं बनी तो सास ने गुस्सा*
*दिखाकर नींद की गोली पाने का*
*प्रयास किया।*

*अंत में अपने बेटे को आवाज़ दी।*

*बेटे ने आते ही कहा,’माँ मुहं खोलो।*

*पत्नी के मना करने पर भी बेटे ने जेब से*
*एक दवा का पत्ता निकाल कर एक छोटी*
*पीली गोली माँ के मुहं में डाल दी।*
*पानी भी पिला दिया।गोली लेते ही आशीर्वाद देती हुई माँ सो गयी*

*पत्नी ने कहा*

*ऐसा नहीं करना चाहिए।*
*पति ने दवा का पत्ता अपनी पत्नी को दे दिया।*

*विटामिन की गोली का पत्ता देखकर पत्नी के चेहरे पर मुस्कराहट आ गयी।*

*धीरे से बोली*

*आप माँ के साथ चीटिंग करते हो*

*पति बोला*

*बचपन में माँ ने भी चीटिंग करके*
*कई चीजें खिलाई है।*
*पहले वो करती थीं*

*अब मैं बदला ले रहा हूँ।*
*यह कहते हुए बेटा मुस्कुराने लगा।*

❤ एक प्यार ऐसा भी – जरूर पढ़े*❤

👉ये रचना मेरी नहीं हैं पर मुझे प्यारी लगी तो आप सब के साथ शेयर करने का मन हुआ*

मरीज़ दौड़ते हुए डॉक्टर के पास आता हे और कहता हे

मरीज : डॉक्टर साहब मुझे बहुत तेज़ दस्त लगे हे ।

डॉक्टर : ये गोली लेलो आराम हो जायेगा ।

मरीज : गोली छोडो पहले एक बाल्टी पानी दो आपकी सीढिया धोनी पड़ेगी


मैने आज दूध वाले से बोला – आप दूध में पानी बहुत मिला रहे हैं!
दूध वाला – ये आप मुझ पर नहीं गौमाता पर शक कर रहे हैं

प्यार का एक ही नुकसान है और वो ये है कि
ये किसी भी cartoon से हो जाता है❤😘

इतनी बातें करोगी मुझसे तो इस दोस्ती को प्यार में बदलते देर ना लगेगी ❤😘