Sub Categories

आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,❤
कुछ को भूला दिया, कुछ को माफ़ किया!!

Loading views...



मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये.

Loading views...

यूं तो हम हैं भृम्चारी , पर जहां देखी नारी लाइन मारी,
पटी तो हमारी, वरना फिर से भृम्चारी

Loading views...

तेरे दिए हुए तौफै रोज़ सीने से लगा के सोती हूँ,
ये तेरी कमी तो पूरी नहि कर सकेंगे
पर इस से मेरी रूह को आराम ज़रूर मिलता हैं

Loading views...


अकेले कैसे रहा जाता है ,
कुछ लोग यही सिखाने हमारी जिंदगी मे आते है

Loading views...

तेरा मिलना,, मेरे लिए ख्वाब सही,,
पर तुझे भूलूँ मैं,,ऐसा कोई लम्हा मेरे पास नहीं..

Loading views...


हर गलती सिर्फ सोरी बोलने से माफ़ नहीं हो जाती,
कुछ गलतियों के लिये थप्पड़ मारना भी जरुरी होता है

Loading views...


एक पति ने अपनी पत्नी को अपने दिल की बात बतार्इ
पति – तुम से शादी कर के मुझे एक फायदा हुअा है
पत्नी – क्‍या फायदा हुअा है
पति – मुझे मेरे पापो की सजा इसी जन्म में ही मिल गर्इ

Loading views...

एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों,
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है…

Loading views...

तुझ से रूठने का हक है मुझ को..
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता|

Loading views...


सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले |
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||

Loading views...


वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता..

Loading views...

अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं..

Loading views...


ग़म इस बात का नहीं है की मैं रोज़ धीरे धीरे मर रहा हूँ,
ग़म तो इस बात का है की मेरे चले जाने के बाद तेरी ख़ुशी के लिए दुआ कौन माँगेगा.”

Loading views...

पत्नी : “घर क्यों नहीं आये अब तक?”

पति : “जाम लगा है”

पत्नी : “ओह!! कब तक आओगे फिर?”

पति : “अभी तो पहला ही लगा है”
😜🍻

Loading views...

ना प्यार कम हुआ है ना ही प्यार का अहेसास,
बस उसके बिना जिन्दगी काटने की आदत हो गई है !!

Loading views...