हमारी तो ज़ुबान भी इतनी बात नहीं करती ••
जितनी तुम्हारी आंखें करती है
Loading views...
हमारी तो ज़ुबान भी इतनी बात नहीं करती ••
जितनी तुम्हारी आंखें करती है
Loading views...
यार जुकेरबर्ग..!!
क्या फायदा इतनी सारी फ़ेसबुकिया टेक्नोलॉजी का,
जब हम किसी चूतिए को Online मुक्का भी न मार सकें..
Loading views...
कोई ख़ास फ़र्क नहीं पड़ता अब ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर…
बहुत करीब से कुछ सपनों को टूटते हुए देखा है मैंने… :’)
Loading views...
कितने ही दिल तोड़ती है ये फरवरी…,
..यूं ही नही बनाने वाले ने इसके दिन घटाये होंगे… )
Loading views...
यूँ पलकें झूका देने से..
नींद नहीं आती…
सोते वहीं लोग है जिनके..
पास यादें नहीं होती
Loading views...
बयां ना करूँ तो थम जाएगा साँसों का सिलसिला शायद,
जो लफ़्ज़ों में पिरो लूँ तो दिल में थोड़ा सुकूँ सा लगता है।
Loading views...
मेरी आँखों की औकात नही की किसी लड़की को घूर सके,
याद रहता है खुदा ने एक बहन भी मुझे दी है…
Loading views...
माँ तो माँ है जो पहेचान ही लेती है,*
*की आँखें सोने से लाल है या रोने से !!
Loading views...
सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखू
की वो पढ़ के रोये भी ना और रातभर सोये भी ना..|•
manjeet kherki….
Loading views...
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वहीं होता है
जहाँ एक हल्की सी मुस्कराहट और
छोटी सी माफ़ी से ज़िन्दगी
दोबारा पहले जैसी हो जाती है..
Loading views...
तुम्हे हक है अपनी जिन्दगी जैसे चाहे जीयो तुम,
ज़रा एक पल के लिये सोचना मेरी ज़िन्दगी हो तुम…
Loading views...
यूँ तो मोहब्बत की सारी हकीक़त से वाकिफ है हम,
पर उसे देखा तो सोचा चलो ज़िन्दगी बर्बाद कर ही लेते है
Loading views...
किसी की मजबूरी का….मजाक ना बनाओ यारों..!!
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है..!!
Loading views...
नफ़रत करना है तो इस क़दर करना,
के हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में Ansu ना आए।
Loading views...
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
Loading views...
देख तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझ से पर्सनल_पर्सनल सवाल करती हैं..!
Loading views...