कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
Loading views...
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
Loading views...
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल ❤ में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं
Loading views...
साझेदारी करो तो किसी के दर्द के साथ,
क्योंकि खुशियों के दावेदार तो बहुत हैं।
Loading views...
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत
सिर्फ बनाने वाले को पता होती है ,
तोड़ने वाले को नहीं।
Loading views...
वो लाख तुझे पूजती होगी। मगर तू खुश न हो ए खुदा,
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए.
Loading views...
उसके रूठने की अदायें भी, क्या गज़ब की है,
बात-बात पर ये कहना, सोंच लो..
फ़िर मैं बात नही करूंगी
Loading views...
तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ, अब ‘चूर’ हो रहा हूँ,
लिखता हूँ ‘तुम्हेँ’ और, ‘मशहूर’ हो रहा हूँ.
Loading views...
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही.
Loading views...
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है,
तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ.
Loading views...
लोग कहते हैं कि मेरी पसंद खराब है, 🙍
लेकिन फिर भी मैं तुम्हें पसंद करता हूं.
Loading views...
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो, ‘और कुछ ?
Loading views...
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा से भी चुके तो महोब्बत 💞 हो जायेगी.
Loading views...
चांद को उसके सितारों ने लूटा,
,
चमन को उसकी बहारों ने लूटा,
,
आप तो चले गए हमें 1 कसम देकर,
,
मगर आप की कसम देकर हमें हजारों ने लूटा।।।।
,
Loading views...
DiL लेकर क्या KaRoGi बताओ तो sAHi
tUm_sE ज़ुल्फें तो ApNi संभाली नहीं JaTi..
Loading views...
जाते-जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर ना दोहरा पाऊ ऐसी कहानी दे गया।
Loading views...
पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे,
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले.
Loading views...