Sub Categories

अगर बात ख्याल की करे तो बस इतना कहेगे,
तुम से जुड़ा हो तो हसीन और तुम्हारा हो तो बेहतरीन.

Loading views...



तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल ❤का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है. *

Loading views...

जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ.

Loading views...

जब कभी मेरे खवाबों में आ जाते हो तुम,
मेरे घर को भी जन्नत बना जाते हो तुम.

Loading views...


वक्त निकाल कर अपनों से मिल लिया करो,
अगर अपने ही ना होंगे तो, क्या करोगे वक्त का ???

Loading views...

अपने खिलाफ बातों को अक्सर मैं ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि जवाब देने का हक़.. मैंने वक़्त को दे रखा है

Loading views...


एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार,
हजार आंसू बह जाने पर भी ख़तम नहीं होता !!”

Loading views...


यूँ गुमसुम मत बैठो ..पराये लगते हो,,,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो…..

Loading views...

तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ, मैं जब रो नहीं पाती !!

Loading views...

औक़ात नही थी जमाने में जो मेरी कीमत लगा सके,
कबख़्त इश्क में क्या गिरे, मुफ़्त में नीलाम हो गए..

Loading views...


तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो.!
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है.!

Loading views...


भाग्य लिखने वाले तुझे एक मशवरा है मेरा
कुछ अच्छा ही लिख दिया कर,
बुरे के लिये तो अपने ही बहुत है…

Loading views...

मैंने जब भी रब से गुजारिश की है,
तेरे चहेरे पे हँसी की सिफारिश की है…

Loading views...


बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता..

Loading views...

मत खोल मेरी किस्मत की क़िताब को,
हर उस सख़्श ने दिल दुखाया जिस पर नाज़ था ।

Loading views...

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट-टूट कर बिखरने की हिम्मत नहीं रही…

Loading views...