Sub Categories

दुआ का यूँ तो कोई रंग नहीं होता
मगर दुआ रंग जरुर लाती है

Loading views...



ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की,
खुशनसीब हैं वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते !!

Loading views...

​Jio​ की अपार सफलता के बाद
अंबानी अब
शराब का बिज़नेस शुरू करेंगे,
नाम होग/
​Pio​
3 महीने सब मुफ्त उसके बाद केवल
चिप्स और नमकीन के पैसे देने होंगे..!!
जम के Pio
लडखडा के Jio

Loading views...

कुछ नहीं चाहिए मुझे . . .
. . . . तुमसे बस इसके सिवा . . .

तुम मेरे थे , मेरे हो . . .
. . . . और हमेशा मेरे ही रहोगे . ! !

Loading views...


कोई तो बात हैं तेरे दिल मे,
जो इतनी गहरी हैं कि, तेरी हँसी,
तेरी आँखों तक नहीं पहुँचती..

Loading views...

“दुखो के बोझ में ज़िन्दगी कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, हर एक आस टूटे जा रही हैं|”

Loading views...


झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे,
पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो..

Loading views...


चलो मंजूर है तेरी बेरुखी मुझको
बस इतना करो कि बेवफा मत होना

Loading views...

आँखें खुली तो जाग उठी हसरतें तमाम,
उसको भी खो दिया जिसे पाया था ख्वाब में..

Loading views...

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...


वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो !

Loading views...

उम्र भर के आंसू जिंदगी भर के गम,
मोहब्बत के बाजार में बड़े महंगे बिके है हम..!

Loading views...

आजकल खाना पेट से पहले
SNAPCHAT और INSTA पे जाता है..

Loading views...