मन्जिल से हूँ अन्जान,
बेतुका सा रास्ता है…
खुशियाँ मुँह नही लगाती
गम से अपना गहरा वास्ता है !
Loading views...
मन्जिल से हूँ अन्जान,
बेतुका सा रास्ता है…
खुशियाँ मुँह नही लगाती
गम से अपना गहरा वास्ता है !
Loading views...
तरस खाओ तो बस ….
इतना बताओ हमदम …..
वफा नहीं आती या
तुमसे की नहीं जाती ….!!
Loading views...
” मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे,
हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते ” l
Loading views...
कोई सुलह करा दे जिदंगी की उलझनों से…
बड़ी तलब लगी है आज मुस्कुराने की
Loading views...
उड़ा भी दो रंजिशें, इन हवाओं में यारो….
छोटी सी जिंदगी हे, नफ़रत कब तक करोगे !
Loading views...
हम बने ही थे तबाह होने के लिए..
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक बहाना था.
Loading views...
ज़िन्दगी में कई ऐसे लोग भी मिलते हैं
जिन्हें हम पा नहीं सकते सिर्फ चाह सकते हैं.
Loading views...
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना…
मै कहूँ तो भी मेरा ऐतबार मत करना…
ये भी कहा उसने प्यार नही मुझे तुमसे….
और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना…..
Loading views...
जब नफ़रत करते करते थक जाओ..।
तो एक मौका प्यार को भी दे देना।।.
Loading views...
जो लम्हा साथ हैं, उसे जी भर के जी लेना.
कम्बख्त ये जिंदगी.. भरोसे के काबिल नहीं है.!
Loading views...
पूरा दिन गुजर गया और तुमने याद तक ना किया
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी इतवार होता है.
Loading views...
~ “फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ऐ
जिन्दगी.. ये साफ़ सुथरी
ज़िन्दगी, उस मिट्टी से ज्यादा
गन्दी है”..!!
Loading views...
नाराज़गी बहुत है हम दोनों के दरमियान …
वो गलत कहता है कि कोई रिश्ता नहीं रहा
Loading views...
अक्सर वक्त पडने पर वो ही साथ छोडते है…😓
जिनपर सबसे ज्यादा भरोसा होता है…
Loading views...
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे.😃☺
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए…
Loading views...
*एक उम्र से तराश रहा हूँ खुद को,*
*कि हो जाऊं लोगो के मुताबिक…*
*पर हर रोज ये जमाना मुझमे,*
*एक नया ऐब निकाल लेता है.…*
Loading views...