पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे ….
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले..
Loading views...
पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे ….
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले..
Loading views...
किसी और का हाथ कैसे थाम लूँ….
वो तन्हा मिल गयी कभी तो क्या जवाब दूँगा…..!!
Loading views...
रोना ही है ज़िन्दगी तो हँसाया क्यो..
जाना था दूर तो नज़दीक़ आया ही कयो
Loading views...
रोना ही है ज़िन्दगी तो हँसाया क्यो..
जाना था दूर तो नज़दीक़ आया ही कयो
Loading views...
मैं उसकी ज़िंदगी से चला जाऊं यह उसकी दुआ थी,
और उसकी हर दुआ पूरी हो, यह मेरी दुआ थी।
Loading views...
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
चल दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।
Loading views...
ये झूठ है… के मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है ,
लोग खुद ही टुट जाते है, मुहब्बत करते-करत|
Loading views...
बंजर नहीं हूँ मैं मुझमें बहुत सी नमी है,,,,
आँखे बयाँ नही करती बस इतनी सी कमी है!!!
Loading views...
She -तुम रात को कब सोते हो?
Me -तेरे सोने के बाद!
She -मेरे सोने के बाद क्युं?
Me -क्युंकि फिर मेरे पास जागने की कोई वजह नहीं होती!
Loading views...
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो…
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो.
Loading views...
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है ,,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं..!
Loading views...
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से साहब….
वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आता है…..
Loading views...
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था.
Loading views...
जिदंगी में कभी किसी बुरे दिन से रूबरू हो जाओ
तो इतना हौंसला रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं ।
Loading views...
गुनहगारों की आँखों में झूठे ग़ुरूर होते हैं,
हाँ शर्मिन्दा तो सिर्फ़ बेक़सूर होते हैं..!
Loading views...
Do kadam to sab chal lete hain,
Zindagi bhar ka saath koi nahi nibhata,
Agar ro kar bhulai jati yaadein,
Toh has kar koi gam nahi chupata..
Loading views...