तुम गए तो फिर कभी सवेरा ही नही हुआ..
कमबख्त रात ही होती रही हर रात के बाद.
Loading views...
तुम गए तो फिर कभी सवेरा ही नही हुआ..
कमबख्त रात ही होती रही हर रात के बाद.
Loading views...
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
.
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है..!!
Loading views...
मैं आपकी नज़रों से नज़र चुरा लेना चाहता हूँ,😍
देखने की हसरत है बस देखते रहना चाहता हूँ
Loading views...
क्यों दुनिया वाले मोहब्बत को खुदा का दर्जा देते हैं
मैंने तो आज तक नहीं सुना खुदा ने बेवफाई की हो
Loading views...
दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में …. मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं
Loading views...
एक कोशिश है कि कोई दिल के ज़ख्म ना देख ले ,
एक ख्वाइश है कि काश ! कोई देखने वाला होता
Loading views...
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी…!
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे…!!
Loading views...
नन्हीं नन्हीं बच्चियों को चार किताबें पढने दो साहब !
कोख से बच आई हैं, दहेज से भी बच जायेगी !!”👧
गंदी सोच और नियत जहन की ही होती है…
वरना अंगों की बनावट तो बहन की भी होती है!!
Loading views...
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम..
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम।
Loading views...
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!
Loading views...
जिंदगी सफ़र पर निकल चुकी है…
मंजिल कब मिलेगी तू ही बता ये मेरे खुदा..!
Loading views...
मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।
Loading views...
क्या खूब मजबूरी है गमले में लगे पेड़ों की…
हरा भी रहना है और बढ़ना भी नहीं….!!
Loading views...
वो मेरा हमसफर भी था वो मेरा राहगुजर भी था,
मंजिलें ही एक न थीं, दरमियाँ ये फासला भी था।
Loading views...
सामान बाँध लिया है मैंने भी अब बताओ दोस्त 😥,
वो लोग कहाँ रहते है जो कहीं के नहीं रहते।
Loading views...
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार;
दर्द हो तो समझ लेना मोहब्बत अभी बाकी है!
Loading views...