Sub Categories

क्यु नाराज होते हो ,
मेरी इन नादान हरकतों से.
कुछ दिन की जिंदगी है ,
फिर चले जायेंगे ,
तेरी इस दुनिया से..

Loading views...



दिल टूटा है मेरा और ख्वाब बिखर गये,
दर्द मिला इश्क मे इतना कि जख्मो से हम निखर गये

Loading views...

बुरे वक्त में किसी से कोई उम्मीद मत रखो,
क्यूंकि समझौतें शेर को भी कुत्ता बना देते है !!

Loading views...

रिश्तों के दलदल से, कैसे निकलेंगे
जब हर साज़िश के पीछे, अपने निकलेंगे!

Loading views...


“उसे कह दो कि वो किसी और से,मुहब्बत कि ना सोचें,
एक हम ही काफी है,उसे उम्र भर चाहने के लिए..!!”

Loading views...

फासलों का एहसास तो तब हुआ साहब….*
*जब मैंने कहा “मैं ठीक हूँ”, और उसने मान लिया

Loading views...


नहीं जीना मुझे अब उस नकली अपनों के मेले में …
खुश रहने की कोशिश कर लूंगा खुद हीं अकेले में

Loading views...


दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है

Loading views...

होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं..
किसी को कहकर, अपना बनाया नही जाता..!!

Loading views...

कभी टूटा नहीं मेरे दिल से तेरी यादों का रिश्ता..
गुफ़्तगू किसी से भी हो ख़याल तेरा ही रहता है..💟

Loading views...


ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना..

Loading views...


वो जो मुझे हँसते हुए देख कर खुश समझते हैं ,
वो अभी मुझे समझे नहीं।

Loading views...

मुझे बहुत प्यारी है,तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी…❤
‘;चाहे वो दिल का दर्द हो,
या…..आँखों का पानी……

Loading views...


लौट आता मै वापस तेरे पास…☺
मगर क्या फायदा…??😔
ना तेरे दिल में मेरे लिए मोहब्बत रही,😏
ना तुझे मेरी मोहब्बत की ज़रूरत रही..!!

Loading views...

पैगामे मोहब्बत हमने भेज दिया लिफाफे में ❤
मर्ज़ी उसकी लिफाफा खोले या यूं ही रख दे

Loading views...

नवाबो के तो शौक गंदे होते हैं, अरे हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की हैं..

Loading views...