एक लड़की दूसरी लड़की के गाल पे Kiss किया हुआ
photo डाले तो Sister_love…
और लड़के डाले तो Gay…
घोर कलयुग
Loading views...
एक लड़की दूसरी लड़की के गाल पे Kiss किया हुआ
photo डाले तो Sister_love…
और लड़के डाले तो Gay…
घोर कलयुग
Loading views...
फैंसला छोटा हो या बड़ा गर वक्त पर ना लिया जाये,
तो वक्त और इंसान दोनों को बर्बाद कर देता है !!
Loading views...
जाते उसने पलटकर इतना ही कहा मुझसे
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे या मार के जाऊँ”
Loading views...
मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला।।
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
Loading views...
अपनी मौत भी क्या मौत होगी ,,
एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते !! :’)
Loading views...
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
Loading views...
हमने कहाँ आज कुछ मीठा बनाओ
उन्होंने ऊगली अपने होठो पर रख दी !
Loading views...
नींद छीन रखी है उसकी यादों ने,
गिला उसकी दूरी से करें या अपनी चाहत से !!
Loading views...
चलो नाराज़ हो जाओ, तुम्हे मालूम ही क्या है ,
कि बाँहों में तुम्हे ले कर मनाने का मज़ा क्या है.
Loading views...
हिसाब बराबर करने का बड़ा शौक़ रखते हो न तुम…..
देखो मैंने याद किया है तुम्हें,लो अब तुम्हारी बारी।।
Loading views...
ज़िन्दगी आखिरकार रुला ही देती है…
जनाब …..
फिर चाहे हम माँ बाप के कितने ही लाड़ले क्यूं ना हो…
Loading views...
एक दुआ में अटक के रह गया है दिल,
क्यों तेरे सिवा कुछ और माँगा नही जाता…!!
Loading views...
अपनाने के लिए हजार खूबियाॅ भी कम है
और छोडने के लिए एक कमी ही काफी है।
Loading views...
वह मेरा वेहम था की वो मेरा हमसफ़र है।
वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में।
Loading views...
बड़ी मुस्किल से बनाया था अपने आपको काबिल उसके,
उसने ये कहकर बिखेर दिया….
की तुमसे मोह्बत तो है पर पाने की चाहत नही हैं।
Loading views...
कहाँ जाऊंगा तुम्हें छोड़ के ••
तेरे बिना रात नही गुजरती जिंदगी क्या गुज़रेगी..
Loading views...