Sub Categories

इंतेजार भी कितनी अजीब चीज हे ना खुद करे तो,
गुस्सा आता है, और.. दूसरा कोई करे तो अच्छा लगता है।

Loading views...



नही थी मेरे हाथों में उसे पाने की लकीर
चीर दिया पूरा हाथ एक लकीर बनाने के लिए

Loading views...

धड़कनो मे बस्ते है कुछ लोग ❤
जबान पे नाम लाना जरूरी
नही होता

Loading views...

सियासत गरीबों पर ,
कुछ इस तरह
एहसान करती है
;कि आँखें छीन लेती है और चश्मे दान
करती है ।

Loading views...


जिंदगी भी अजीब है जैसे जैसे कम हो रही है
वैसे वैसे ज्यादा पसंद आती जा रही है…!!

Loading views...

*सादे लफ्ज़,*
*कहाँ इतना असर करते है…*
*अब ये ना सोचना की हम शायर,*
*कोई नशा करते है……..

Loading views...


तुम्हे क्या पता किस “दर्द” मे हूँ मैं !
जो कभी लिया ही नही,उस “कर्ज़” मे हूँ मैं

Loading views...


मत दे दुआ किसी को अपनी उमर
लगने की, यहाँ ऐसे भी लोग है जो तेरे
लिए जिन्दा हैं

Loading views...

शायद मुझे सुकून तेरे पास ही मिले…
मुझको गले लगा बहुत बेक़रार हूँ……..

Loading views...

जब जब मैने कागज पर लिखा माँ ❤
का नाम ,कलम अदम से कह
उठी हो गये तेरे चारोधाम

Loading views...


“क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में दोस्तो,
‪वो‬ लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे !!”

Loading views...


हजार टुकड़े कर दिए उसने मेरे दिल के।।।
फिर वो खुद रो पड़ी,,हर टुकड़े पर अपना नाम देख कर।।

Loading views...

मौसम फिर बारिश का हो रहा हैं

लेकिन

फिर भी बारिश नही होगी :/

मेरा दिल फिर टूटेगा!!

Loading views...


दान में मिला
आधा डाटा तो
फेसबुक को
अपडेट करने में
चला गया।

Loading views...

जो हमें जानते हैं,
वो सिर्फ़ मेरे होकर रहे जाते हैं,
और जो हमें नहीं जानते हैं,
उनकी तो क़िस्मत* ही ख़राब हैं

Loading views...

पढ़ाई करता था जब कभी सजा नही मिली
इस प्यार में admission क्या हुआ रोज सजा मिलती है

Loading views...