Sub Categories

कल रात मौत आयी थी गुस्सेमेँ बोली जान ले लुंगी छोरे तेरी…
मैने भी हँसते हुये कह दिया जिस्म ले जाओ…
जान तो एक प्यारी सी लड़की ले गई है.

Loading views...



आज मेरे लफ्जों की तबियत ठीक नहीं..
आज आप अपने पसंद की कोई शायरी ही सुना दो

Loading views...

सुनो-जान, लोगो ने हमसे पूछा तेरी रजा क्या है?
क्यों करते हो इतनी मुहब्बत वजह क्या है?
कैसे बताऊ उनको मेरी खता क्या है ?
जो वजह से करे मुहब्बत उसमे मजा क्या है….?

Loading views...

बस खयालात की ही तो बात हे ,,
वरना ये महोब्बत और नफरत एक ही दिल से होता है !!

Loading views...


जल जाते हे लोग मेरा अन्दाज देखकर……#
कमीने की Girlfriend भी नही हे, फिर भी रात को 2-2 बजे तक online कैसे रहता हे

Loading views...

पेशेंट : डॉक्टर साब सुस्ती रहती हैं,
हमेशा नींद ही आती रहती हैं।
डॉक्टर : पर्ची में स्मार्टफ़ोन लिख रहा हूँ
Jio कनेक्शन के साथ लेकर
facebook, whatsapp इंस्टॉल कर लेना,
ठीक हो जाओगे…..

Loading views...


पति रोमांटिक मूड में :- तुझमें रब दिखता है यारा मैं क्या करूं…?
पत्नी :- करना क्या है, हर रोज़ माथा टेक के दो हजार का नोट चढा दिया करो!!!

Loading views...


गलतफहमियों के सिलसिले
इतने दिलचस्प हैं,

हर ईंट सोचती है, दीवार
मुझ पर टिकी है !!

Loading views...

मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,

बहलाया था दिल ज़रा सा के फिर रात हो गयी…

Loading views...

गलत वे नहीं थे …*
*जिन्होंने धोखा दिया,*

*गलत मैं ही था ,*
*जिसने मौका दिया !!*

Loading views...


कभी किसी से प्यार मत करना दोस्तों,
हो जाये तो इंकार मत करना,
चल सको तो चलना उस राह पर,
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना।

Loading views...


जो भी आपको नीचे खींचने की कोशिश करता है,
याद रखिये वो पहले ही आपसे नीचे है !!

Loading views...

पता नही क्यो मेरे #रोने से उसे कोई फर्क नही पड़ता
जो कभी मेरी खामोशी पर रो #जाया करती थी

Loading views...


हर शख्स परेशान है इस शहर में
बस फर्क इतना है..
कि कुछ लोग मुस्कराने की हिम्मत
रखते हैं..!!

Loading views...

मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.

Loading views...

क्या क्या रंग दिखाती है जिंदगी क्या खूब इक्तेफ़ाक होता है,

प्यार में ऊम्र नही होती पर हर ऊम्र में प्यार होता है.

Loading views...