लडकियाँ 99.4% लाने पर :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता उसका ?
.
.
लड़के 38% लाने पर :
.
.
.
.
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई…!!
Loading views...
लडकियाँ 99.4% लाने पर :
3 नंबर और दे देता तो क्या चला जाता उसका ?
.
.
लड़के 38% लाने पर :
.
.
.
.
कुछ भी कहो, नंबर देने वाला देवता था, भाई…!!
Loading views...
*लड़कियों की #जीन्स में कितनी बड़ी जेबें लगवा दो….*
*#फोन हाथ में ही मिलेगा.
Loading views...
हर रोज़ दरवाज़े के नीचे से सरक जाती है सारे जहान की खबरें…..
एक तेरा ही हाल जानना इतना मुश्किल क्यूँ है…!!
Loading views...
जो ज़िन्दगी का हिस्सा नहीं बनते
वो शायरी बन कर रह जाते हैं
जो एहसास मुक्कमल नहीं होते
वो पलकों में ख्वाब सजाते है
Loading views...
माना की आज हम अकेले रह गए….!!
जुदाई के आँशु आंखों से बह गए….!!
रोते हुए को कौन चुप करा सकता है….!!
जो चुप कराते थे वही रोने को कह गए….!!
Loading views...
आज एक पढी लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा
मेरा तो दिमाग ही सुन्न हो गया उसने लिखा था
न मैं शादी करुँगी न अपने बच्चों को करने दूंगी?
Loading views...
काश वो आए और हमें देख कर कहे कि
हम मर गए हैं
जो तुम इतने उदास हो
Loading views...
वो आईनें मे देख रहे थे, बहारे हुस्न ॥
आया मेरा ख्याल तो शरमा के रह गये ॥
Loading views...
बड़ी अजीब सी बादशाही है दोस्तों के प्यार में,
ना उन्होंने कभी कैद में रखा,
न हम कभी फरार हो पाए..
Loading views...
कितनी मन्नतें की
दर दर की ठोकरें खाई # माँ_बाप ने
कि एक बेटा हो जाये…
.
.
.
.
और
वो
हरामखोर
फेसबूक पर #pooja_sharma बनकर बैठा है,
Loading views...
एक तो लड़कियाँ वैसे ही नहीं पटती..
ऊपर से ये…….
सावधान_इंडिया वाले ऐसे दिखाते है
जैसे हम लडके
पैदा ही अपराध करने के लिए होते हैं !
Loading views...
संता :आज फिर आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:क्या?तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀
Loading views...
मैं क्यो #कहुँ की बात करो #मुझसे..
क्या उसे नही #पता कि कोई नही मेंरा #उसके सिवा
Loading views...
सुनो एक फ़िक्र, किसी का #ज़िक्र साथ ले जाऊँगा
थोड़ा #हँसा, तो कुछ पल रुला के चला #जाऊँगा
Loading views...
अगर इंसान*
*शिक्षा के पहले संस्कार*
*व्यापार से पहले व्यवहार*
*भगवान से पहले*
*माता पिता को पहचान ले तो*
*जिन्दगी में*
*कभी कोई कठिनाई नहीं आयेगी* T. N
Loading views...
एक Time था जब रात भर बात करते थे…!!!
😞😞
आज एक दूसरे को Online देख कर भी चुप_चाप बैठे है…!!!*
Loading views...