मेरे एक दोस्त की प्रथम संतान होने पर ज्योतिषी बोला…..
– यह सबसे पहले जिसका नाम लेगा वह मर जाएगा।
पूरे घर की हालत खराब…….
कुछ समय बाद बच्चा बोला – पापा !
*और एक “पड़ोसी” मर गया तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली।*
Loading views...
मेरे एक दोस्त की प्रथम संतान होने पर ज्योतिषी बोला…..
– यह सबसे पहले जिसका नाम लेगा वह मर जाएगा।
पूरे घर की हालत खराब…….
कुछ समय बाद बच्चा बोला – पापा !
*और एक “पड़ोसी” मर गया तब जाकर पूरे घर ने राहत की सांस ली।*
Loading views...
खुद के खोने का पता ही नहीं चला… ,
किसी को पाने की ‘इन्तहा’ कर दी मैंने….?
Loading views...
सॉरी बोलने से कुछ नहीं,
होता
.
.
जो बात दिल पे लगती हैं ना,
वो आसानी से भुलाई नहीं जाती,”।।
Loading views...
इरादे जीन के पुख़ता हों
नज़र जिन की ख़ुदा हो
तलातम खेज़ मौजों से
वुह घबराया नहीं करते
Loading views...
Wife: खिचड़ी बनाऊं
या पुलाव ???
Husband: तू पहले बना ले….
फिर नाम रखेंगें..
Loading views...
बीबी (होटेल में खाने के बाद) : अरे वेटर को टिप तो दो
पति (धीरे से वेटर के कान में) : कभी शादी मत करना..😂😂
Loading views...
मोदी -चैंपियन ट्राफी तो हम ही जीतेगें।
नवाज -लगी शर्त
मोदी लगी,भाव 1 का 3.
नवाज -मतलब ?
मोदी -यदि हम जीते तो “हिना रबबानी” हमारी ।
नवाज -और हारे तो?
मोदी -मायावती, सोनिया और ममता बनर्जी तुम्हारी ।
Loading views...
मैच हारने के बाद ?? . 😔😔
धोनी की माँ :
‘बेटा ज़रा मार्केट से सब्जी 🌰🍅🍉ले आना’।
धोनी 😭: ‘नहीं माँ पब्लिक मारेगी’।
माँ : “💃मेरी साड़ी पहन के जा, कोई नहीं पहचानेगा…॥
(मार्केट में …. धोनी साड़ी पहन के …💃💃) तभी अचानक एक औरत👩 बोली – “कैसे हो धोनी ??’।
😳ओ तेरी !!!!! धोनी💃😇( चकरा गया ) : ‘आपको कैसे पता चला??’
औरत : ‘अबे मैं कोहली हूँ अनुष्का👩 की साड़ी में,
Loading views...
तुम्हे क्या पता की किस दर्द में हूँ मैं,
जो कभी लिया ही नहीं उस कर्ज में हूँ मैं
Loading views...
सच मे इंसान टूट जाता हूं
जब किसी को हम #बहुत प्यार करे
बदले में धोखा मिले तो
Loading views...
मास्टर जी पप्पू का लंच खा गए,
मास्टर – बेटा घर जाकर मेरा नाम तो,
नहीं बताओगे न ?
.
.
पप्पू – (मासूम आवाज में बोल ) – जी मैं,
कह दूंगा कुत्ता खा गया..
Loading views...
पति जैसे ही घर पहुँचा, पत्नी ने लात घूँसों से पीटना शुरू कर दिया ……..
बुरी तरह से पिटने के बाद पति ने जब पिटाई का कारण पूछा तो पत्नी बोली-
पड़ोस वाले शर्मा जी का अपनी पड़ोसन से चक्कर चल रहा है…
पति- तो मुझे क्यों पीट रही हो …. ?
पत्नी- ताकि खौफ़ कायम रहे ……!!!
Loading views...
खूबसूरत जवां सेक्रेटरी गुस्से से तमतमाते हुए ,
नथुने फुलाते हुए , धड़धड़ाते हुए , गालियां निकालते हुए ,
बॉस के केबिन से बाहर निकली !
साथियों ने पूछा कि क्या हो गया ?
सेक्रेटरी:
पूछ रहा था कि क्या शाम को फ्री हो ?
साथी :
फिर ?
सेक्रेटरी :
जब कहा कि हां हूं ..
तो ,
साले रास्कल ने 60 पेज टाईपिंग करने के लिये दे दिये !!!
Loading views...
अध्यापक – बताओ रेलवे लाइनों के पास फाटक क्यों लगाए गए है ?
chunnu – सर ! जिससे रेलगाडी शहर में न घुस पाए
Loading views...
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
Loading views...
एक Plane तूफ़ान में फँस गया पायलट ने कहा-
किसी को बचने की दुआ आती है की क्या?
.
एक बाबा खुश होकर बोला- हाँ, मुझे आती है।
.
पायलट- ठीक है बाबा,
आप दुआ कीजिये, एक पैराशूट कम है।
Loading views...