Sub Categories

सुनो ये मेरा दिल तुम ही रख लो ना,
मेरे पास वैसे भी परेशान रहता है !!

Loading views...



मोहब्बत😍 सब्र के अलावा कुछ भी तो नहीं है शायद,,,,,😓😓
मैंने हर इश्क़ज़ादे 🙇को सिर्फ इंतज़ार करते देखा है

Loading views...

शौक से बदल जाओ तुम मगर ये ज़हन मैं रखना की……
हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.!

Loading views...

एक झूठ जो लगभग हर इन्सान अक्सर बोलता है…
:
:
:
:
“बात पैसों की नही है”

Loading views...


बहुत सोचा कि अब बात ही नही करूँ तुमसे,
फिर सोचा झगड़ा किससे करूँगा |

Loading views...

मेरे दोस्तों के कमीने पन का अंदाज़ तू क्या लगाएगी पगली वो तो customer care की लड़की से भी ऐसे बात करते हे जेसे उनकी gf हो

Loading views...


जब बेहद प्यार हो चुका था,
तब उसने बताया कि ये DP मेरी नहीं ☝है

Loading views...


खुदा से एक और जिन्दगी माॅग लो
ये वाली तो FACEBOOK पर ही
कट जानी है ।

Loading views...

फ़रियाद कर रही है ये तरसी हुई निगाह,

देखे हुए किसी को कई दिन गुज़र गए..

Loading views...

“आज का ज्ञान! लड़की और नौकरी तभी छोड़ें,
जब दूसरी हांथ में हो!”

Loading views...


वो जब तक गर्लफ्रेंड थी तब तक जान थी,
शादी के बाद तो जानलेवा हो गयी.”

Loading views...


ज़िन्दगी मे सबसे ज़्यादा खुशी तो तब मिलती है जब Mummy कहती है दिमाग तो बहुत है इसका बस पढ़ता ही नही है..

Loading views...

लड़की – जानू कहीं घूमने चलो ना
लड़का – अच्छा चल बाइक पर बैठ तुझे
एक मस्त जगह ले चलता हूँ
लड़की – wowoo बड़ा मजा आएगा
लड़का उसे शमशान घाट ले जाता है
लड़की – अरे ये तो शमशान घाट है
लड़का – तो क्या हुआ पगली
लोग मरते हैं इस जगह पर आने के लिए

Loading views...


फिल्मो में हीरो हेरोइन बाप से पैसे मांगते है,
तो तिजोरी की चाबी दे देते है।
.
हम 500 भी….??
.
.
.
मांगते है,
तो आधा घंटा लेक्चर सुनाते है और 50 देते है

Loading views...

बच्चे झगड़ रहे थे मोहल्ले के जाने किस बात पर …
सूकून इस बात का था न मंदिर का ज़िक्र था न मस्जिद का .

Loading views...

फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में की,
मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया ।।

Loading views...