Sub Categories

लड़का: I Love you..
लड़की: दारु छोड़ सकते हो मेरे लिए?
लड़का: हाँ हाँ, बिल्कुल छोड़ दूँगा …
लड़की: जो इंसान दारु छोड़ सकता है, वो किसी को भी छोड़ सकता है… Bye, and get lost!!

Loading views...



पिता- अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे
पापा मत बोलना 😡 😡
.
रिजल्ट के बाद ..
.
पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा? 😳 😳
.
पुत्र- दिमाग खराब मत कर मदनलाल, तूने बाप
होने का हक खो दिया है..

Loading views...

गॉव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया।
सारे गॉव में भागने के बाद पटवारी पेड़ पर चढ़ गया और
हांफते हुए बोला …..??
.
.
.
.
.
साले तेरे पास एक इंच भी जमींन होती न,
तो पता चलता की तूने किससे पंगा लिया है

Loading views...

mana ki Baki logo ki tarh jyda paya nhi Mene….
.
.
lekin Khush hu Kyu ki khud ko gira k Kuch uthaya nhi maine..

Loading views...


सुहाग रात के दिन पति दरवाज़ा बंद करके अपनी पत्नी के करीब गया ।😍
उसका घूंघट उठाकर बोला-‘आज से हम पति-पत्नी हैं !😘💑
घर के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देना,😊
उनका आशीर्वाद पाना;☺
छोटों को प्यार देना 😘
सभी के साथ अच्छा बर्ताव करना😄
सुबह-शाम भगवान की पूजा-पाठ करना;😇😇
घर में किसी को भी कभी कोईअपशब्द मत बोलना _ _
_’…तभी पत्नी उठी और दरवाजा खोल कर चिल्लाई -..
*”सब अंदर आ जाओ, सत्संग चल रहा है*

Loading views...

ਕੋਸ਼ਿਸ ਕਰੋ ਕਿ,
ਜਿੰਦਗੀ ਦਾ ਹਰ ਪਲ ਵਧੀਆ 👌ਗੁਜ਼ਰੇ
ਕਿਉਂ ਕਿ ਜਿੰਦਗੀ ਨਹੀ ਰਹਿੰਦੀ,
ਪਰ ਕੁਝ ਚੰਗੀਆਂ ਯਾਦਾਂ ਹੀ ਰਹਿ ਜਾਂਦੀਆ ਨੇ.

Loading views...


उन लोगों को कभी मत भुलाना जिंदगी में,
जिन्होंने आपका साथ तब दिया जब आपके पास कोई नहीं था !!

Loading views...


बहुत देर तक मेरे साथ रहा करती है….
ये जो ख़ामोशी है न तेरी….
बहुत कुछ कहा करती है….!!

Loading views...

इक तो नहीं सजन मेरे पास नही रे…
दूजे मिलन दी कोई आस नही ऱे….

Loading views...

भिखारी ने एक घर में आवाज लगाई!
भिखारी: माई कुछ दे दे!!!
अंदर से एक महिला चिल्लाते हुए निकली 😈
महिला : दिखते तो हट्टे-कट्टे हो, भीख मांगते शर्म नहीं आती। 😤😤😬😁
भिखारी : बहन जी , आप भी तो दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से भी काफी सुंदर दिखती हो लेकिन गृहणीं बन के रह गयीं हैं। 😉😉
महिला : रूक, पिज्जा मंगवाती हुॅ तेरे लिए …………..जाना मत।

Loading views...


सास ने नई नवेली बहु को समझाते हुये कहा –
” देखो बहु !मैं इस घर की प्रधानमंत्री हूँ।तुम्हारे ससुर
गृह मंत्री हैं।तुम्हारा पति यानी मेरा बेटा आपूर्ति
मंत्री है।तुम्हारी ननद यानी मेरी बेटी योजना मंत्री
है। तुम कौन सा विभाग लोगी ?”
बहु -” माँ जी ! मैं तो विपक्ष मे रहूंगी और आपकी
सरकार नहीं चलने दूंगी।” 😜😜😜😜😜😜
नया है सभी को भेजो

Loading views...


टीचर: देखता हूँ मेरे इन पांच प्रश्नों का सबसे पहले उत्तर कौन देता है।
1. दिल्ली में किस पार्टी की सरकार है ?
2. जम्मू कश्मीर की मुख़्य मंत्री कौन है ?
3. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों में होता है ?
4. लोक सभा में कितने सदस्य हैं ?
5. व्हेल मछली अंडे देती है या बच्चे देती है ?
इन पांचों प्रश्नो का जब एक बच्चे ने एक साथ उत्तर दिया तो अर्थ का अनर्थ हो गया।
सर जी,
*आप की, महबूबा, चार वर्ष में, 545, बच्चे देती है।*
टीचर अभी भी बेहोश है।

Loading views...

एक सच्चा प्यार चाहे दो पल के लिए ही क़्यों ना हो😔
मगर…….💔
जिन्दगी भर के लिए एहसास दे जाता है…

Loading views...


महेश भट्ट: पेट्रोल के भाव बढ़ गए।
आलिया भट्ट: तो बंद कर दो क्राइम पेट्रोल देखना सावधान इंडिया देखो अच्छा आता है।

Loading views...

Alia bhatt और varun dhawan रास्ते पर जा रहे थे … उन्हें 1000 का नोट मिला……
Alia – अब हमें क्या करना चाहिए ?
Varun- हम 50:50 रख लेंगे
Alia- और बाकी के 900 का क्या ?

Loading views...

संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !

Loading views...