घरवालो 👪 के घूरते 👀 हुए भी व्हॉट्सअप पे बने रहना,
कोई वीरता 🤘 से कम नही है ।।
Loading views...
घरवालो 👪 के घूरते 👀 हुए भी व्हॉट्सअप पे बने रहना,
कोई वीरता 🤘 से कम नही है ।।
Loading views...
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं एक मुराद पूरी ना होने पर.
Loading views...
कोई लड़की रक्षाबन्धन पर भाई बनाना चाहे तो बना सकती है…
बशर्ते… पहले अपनी फ्रेंड से सेटिंग करवाए
लड़को के जनहित में जारी सूचना ।।।।
Loading views...
पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था,😎
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है? 😠
पप्पू – बताते हैं, 😨
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें? 😠
पप्पू – बताते हैं , बताते हैं 😦😨
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,
बम की जाँच कमेटी बुलाई गई…🤓🤔
जैसे ही बैग को खोला,
हवलदार – साब इसमें तो बतासे हैं, 😳😳 😯
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा? 😠😠😡
पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं
पुलिसवाला बेहोश।
Loading views...
3 इन्जिनियर एक टेढ़े मेढ़े पाइप में से
तार डालने कि कोशिश कर रहे थे,😁😁
.
एक गांव वाला 5 दिन से ये सब देख रहा था
5 वें दिन वो बोला:- मै करू साब ??😐
.
वो बोले:- हम 5 दिन से कोशिश कर रहे हैं,😕
.
हमसे तो हुआ नहीं, तु कैसे निकालेगा ?😠
.
चल तु भी कोशिश करले……
गाँव वाला बोला:- ठीक😔
.
गाँव वाला खेत मे गया एक चूहा लाया उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे को पाईप मे डाला😁😋
.
चूहा दुसरी तरफ से तार के साथ बाहर निकल गया |😜😝😃
.
तब सालो को पता चला डिग्री कि तो कोइ वेल्यु ही नही है।
Loading views...
यमराज – कहाँ से आए हो ?
आदमी – भारत से
यमराज – आधार कार्ड दिखाओ
आदमी – नहीं है
यमराज – भेजो साले को वापिस
Loading views...
*डॉक्टर* :-तबियत कैसी है..?
*मरीज़* :-पहले से ज्यादा खराब है…
*डॉक्टर* :-दवाई खा ली थी.?
*मरीज़* :-खाली नहीं थी भरी हुई थी…
*डॉक्टर* :- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
*मरीज़* :-जी आप ही से तो ली थी…
*डाक्टर* :-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
*मरीज़* :-नहीं जी,, दवाई नीली थी…
*डॉक्टर* :-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
*मरीज़* :-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था…
*डॉक्टर* :-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
*मरीज़* :-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
*डॉक्टर* :-अबे क्या मार खायेगा..?
*मरीज़* :-नहीं दवाई खाऊंगा…
*डॉक्टर* :-निकल साले, तू पागल कर देगा…
*मरीज़* :-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
*डॉक्टर* :-मरने के बाद…
*मरीज़* :-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
Loading views...
पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…😔
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है? 😪
पती :- आज तो दिन ही खराब है! 😐
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…😣
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..😔
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…
Loading views...
दीवार में चुनवा दिया है सब ख्वाइशों को….
.
.
. अनारकली बन कर बहुत नाच रही थी sali.. मेरे सीने mai..
Loading views...
एक आदमी ने पड़ोसी की बीवी गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी ।
पुलिस – “पड़ोसी की बीवी के गुम होने की रिपोर्ट तुम क्यों दर्ज करवा रहे हो?”
आदमी – “मै उस आदमी की ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूँ,
साला रोज़ पार्टी कर रहा है!!
Loading views...
पत्नी ने पति को कॉल किया : कहाँ हो अभी तक घर नहीं आये ?
पति : तुम्हे वो ज्वेलरी की दुकान याद है जहाँ तुम्हें हीरे का एक हार पसन्द आया था ? लेकिन तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि तुम्हें दिला पाता।
पत्नी : हाँ याद है
पति : फिर मैंने कहा था जब मेरे पास पैसे होंगे मैं तुम्हे जरूर दिलवाऊंगा
पत्नी : खुश होकर हाँ बिलकुल याद है 😊😊
पति : बस मैं उसी दुकान के सामने वाले सलून में बाल कटवा रहा हूँ थोड़ा लेट आऊंगा।
Loading views...
नारद मुनि ने औरतों से कहा –
अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है…..
मगर,
ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा……?
अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..
नारायण….. नारायण…..नारायण
Loading views...
कीमत क्या हैं हमारी, उसे मालूम नहीं ,
उसकी ख्वाहिश है कि हम मुफ्त में हासिल हो जायें।|
Loading views...
उसकी तो फितरत थी
सबसे मोहब्बत करने की
हम तो बिना बजह अपने आप को
खुशनसीब समझ बेठे…
Loading views...
आज फिर रूला गया उस विधवा औरत को…
क्या जरूरत थी.. ऐ चुड़ीवाले तुझे उसके घर जाने की..
Loading views...
माना कि मैं पैसे से गरीब हु
पर ये बात तो सच है
कोई मुझे अपना समझे
तो उसका हर गम खरीद सकता हूँ।
Loading views...