Sub Categories

#School का वो आखिरी दिन,
जब सारी लडकिया #साडी में आती थी…
और उन्हें देख कर मन में एक ही सवाल होता था, BC ये भी
इतनी सुन्दर थी
#School _Dress में कभी पता नही चला

Loading views...



इश्क था इसलिये सिर्फ तुझसे किया,
फरेब होता तो सबसे किया होता !!

Loading views...

जीवन को सुखी बनाने का मूल मंत्र…..
खुद का दु:ख
और
दुसरे का सुख
गिनना छोड़ दें…..!!!!!

Loading views...

हमेशा जिन्दगी में ऐसे लोगों को*
*पसंद करो ….*
*जिनका दिल*
*चेहरे से ज्यादा खुबसुरत हो.

Loading views...


*माँ* के साथ साथ *बीवी* की भी इज्जत ज़रूर कीजिये,
क्योंकि…. ????
.
.
.
.
.
.
एक ने तुम्हे चंदा मामा दिखाया,
तो दूसरी ने तारे..

Loading views...

कभी कभी Msg भेजते वक़्त दिल करता हैं की
Typing छोड़ कर Auto correct से कह ही दूँ…
.
.
.
.
.
“ले भाई तू ही लिख दे, तुझे मुझ से ज़्यादा पता हैं..!”*

Loading views...


खैरीयत पूछने का ज़माना गया साहिब,,
.
आदमी *ऑनलाइन* दिख जाये तो समझ लेना सब ठीक हैं…😉
.
भगवान हम सबको *आनलाइन* रखें

Loading views...


हद तो तब हो गई
जब 1 लड़का मैडम से
may i go to toilet बोलकर
मूवी देखने चला गया

Loading views...

अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि फील्म टॉयलेट देखने के लिये
.
.
.
.
.
लोटा में पानी ले के जाना अनिवार्य होगा

Loading views...

दोस्त ऐसे बनाओ की जो तुम्हारे
मन की हर बात को खुद समझ ले,
जैसे Doctor की Handwriting Medical_store वाले को समझ जाती है.

Loading views...


कभी किसी के जज्बातों का
मजाक ना बनाना…. ना जाने कौन सा दर्द
लेकर कोई जी रहा होगा..

Loading views...


न गवाह मिलते है न लाशें मिलती हैं
इसलिये लोग बेख़ौफ़ एहसासों का क़त्ल कर देते हैं

Loading views...

मुझ पर इलज़ाम झूठा है….
_यारों…_
मोहब्बत की नहीं..हो गयी थी….!!

Loading views...


कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए,
कभी सताए, कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए.👌👌👍💙💎👬

Loading views...

जब भी घर में घुसो, मुँह लटका के घुसो 😑😏😣
वरना घरवाली समझेगी की आप उसके हाथ से निकल गये

Loading views...