Sub Categories

और इस बीच ही आडवाणी जी ने कहा है कि:

*_”और कुछ नहीं तो डेरा प्रमुख ही बना दो अब!”_*

Loading views...



विवाहित महिलाओं द्वारा,बोला जाने वाला,
सबसे बड़ा झूठ…..!
.
.
.
.
इनसे पूछना पड़ेगा…. !

Loading views...

एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है

Loading views...

एक औरत तेज चल रही ट्रेन मे
दौड लगाकर चढी तो सभी लोगों ने कहा :
.
“कमाल की औरत है, कमाल की औरत है..!”
.
तो उस औरत ने कहा :
“कमाल तो मेरा देवर है,..
मै तो जमाल की औरत हूँ ।।।”

Loading views...


एक दिन संता को फांसी लगने वाली थी।
जेलर ने पूछा
“कोई आखिरी ख्वाहिश”।
संता- मुझे फांसी देते वक्त मेरे पैर ऊपर और
सिर नीचे रखना।

Loading views...

बाबा को सिक्किम जेल में ट्रांसफर कर दो.. बाबा के पीछे पीछे गुस्साए भक्तों का हुजूम सिक्किम की और कूच करेगा… चीनी सेना अपनी और आती हुजूम देखेगी तो डोकलाम छोड़ कर भाग जायेगी।

Loading views...


एक फेरीवाला आवाज लगा रहा था… “दूध की थैली ले लो… दूध की थैली ले लो
एक औरत घरसे बाहर आयी और ऊसे देखकर फिर अंदर चली गयी।
ऊसकी सास ने पुछा, “बहु दुध नही लिया?”
बहु ने कहा, “माँ जी, वो कमीना ब्रा बेच रहा है।”

Loading views...


बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग में करुँगी….!!
पति- Wow…!!!
मतलब जायेंगे कार में,,
और आएंगे कल के अख़बार में….!!!!

Loading views...

आखिर मौलवी साहब से पूछा गया की
तीन बार तलाक केहने के पीछे क्या लाॅजिक है?
मौलवी साहब ने कहा – अमा लॉजिक-वाजिक कुछ नही है.
औरत एक बार में सुनती कहाँ है!

Loading views...

पापा और 12 साल का बेटा एक होटल में गए,

पापा- वेटर एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम लाओ 🍦,

बेटा – आईसक्रीम 🍦 क्यों पापा, आप भी बियर 🍺 लीजिये ना,

दे..चप्पल 👟..पे..चप्पल 👟.

Loading views...


टीचर : मैं जो पूछूँ उसका जवाब फटाफट देना
संजू : जी सर ,
टीचर : भारत की राजधानी बताओ ?
संजू : फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है

Loading views...


आज अमेरिका की लड़किया लड़ाकू विमान चला रही हैं और

हमारे देश कि लड़किया अभी तक ये पूछने में व्यस्त है की

” मेले बाबू ने खाना खाया ”

Loading views...

टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है😏

Loading views...


टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

Loading views...

टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…
स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…😜😜😜
टीचर अभी तक बेहोश है😂😂😂😂

Loading views...

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा 😤😤😆😆
भाग पागल कहीं का

Loading views...